नकली कागज बनवाकर यूपी में करते थे ट्रैक्टरों की तस्करी, पुलिस ने किया ये खुलासा
यूपी पुलिस ने ऐसे कुछ तस्करों को धर- दबोचा है, जो असम से लाकर यूपी में ट्रैक्टरों की तस्करी करते थे. इसके लिए वे बाकायदा नकली कागज बनवाकर इन्हें मोटे दामों में बेच देते थे.

मुरादाबाद की पकबाड़ा थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि हाइवे पर स्थित सिंह ढाबा पर दो कंटेनरों में बाहर से लाए गए ट्रैक्टरों पर फर्जी नंबर प्लेट लगाई जा रही है. पुलिस मौके पर पहुंची और कंटेनर से मोहम्मद रिजवान, आशीष मल्होत्रा और मोहम्मद जुनैद को हिरासत में ले लिया. जब उनसे दस्तावेज मांगे गए तो वे कोई वैध कागज प्रस्तुत नहीं कर पाए.
पूछताछ में आशीष ने बताया कि वह सहारनपुर का रहने वाला है और वहीं उसका ट्रैक्टर गैराज है. असम में उसके कुछ लोगों से संपर्क हैं, जिनकी मदद से वह ट्रैक्टर गुवाहाटी से कंटेनरों के जरिए लाता था और बाद में नंबर प्लेट बदलकर सहारनपुर व मुजफ्फरनगर में बेच देता है.
ऐसे चलता था तस्करी का खेल
जांच में सामने आया कि असम के किसान सरकारी सब्सिडी और फाइनेंस पर ट्रैक्टरों को खरीद तो लेते हैं लेकिन जब किश्तें पूरी नहीं हो पाती तो फाइनेंस कंपनी जब्तीकरण की कार्रवाई करती है. ऐसे में वहां के दलाल किसानों से ये ट्रैक्टर औने- पौने दाम पर खरीद लेते हैं. इसके बाद इन्हें बिना किसी कागजात या लीगल प्रोसेज के यूपी लाया जाता है. जहां पर इन्हें नकली कागजों के जरिए बेचकर फायदा कमाया जाता हैं. आरोपी ने बताया कि इस काम में वो अकेला नहीं है बल्कि एक बड़ी चेन के जरिए पूरा काम होता है.
पुलिस ने ये बताया
एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह ने बताया कि सूचना पर दबिश देकर तीन लोगों को हिरासत में लिया गया. उनके मुताबिक आरोपी आशीष ने कबूल किया कि उसने 9 लाख रुपये में 6 ट्रैक्टर खरीदे थे. सहारनपुर में इनके नकली कागज बनवाकर मोटे दामों में बेचने की प्लानिंग थी.
पुलिस ने मौके से ACE DI 350 NG, NEW HOLLAND 3600, MAHINDRA 555 DI Power, Mahindra YUVO 575 DI, Shaktimaan-45 और MAHINDRA 575 DI ट्रैक्टरों की बरामदगी की है. पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ पकबाड़ा थाने में विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है. इसके साथ ही एक टीम को असम भी भेजा गया है ताकि पूरे रैकेट का पर्दाफाश किया जा सके.