झमाझम बारिश के बीच गुजरेगा वीकेंड, IMD ने इन जिलों में 25 अगस्त तक किया बारिश का येलो अलर्ट
उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में अगले तीन दिनों तक भारी बारिश की संभावना है. मौसम विभाग ने पूर्वी उत्तर प्रदेश के कई जिलों में बारिश के लिए येलो अलर्ट जारी किया है.यहां के वाराणसी, लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज जैसे शहरों में झमाझम बारिश के आसार जताए गए हैं. तेज बारिश से यात्रा में परेशानी हो सकती है, इसलिए सावधानी बरतें और छाता/रेनकोट साथ रखें. जानते हैं इस वीकेंड कहां-कहां बरसेंगे बदरा.

उत्तर प्रदेश में आज कई हिस्सों में आज से आने वाले तीन दिनों तक बारिश होने की संभावना जताई गई है. मौसम विभाग के मुताबिक, बंगाल की खाड़ी में निम्न दाब उत्पन्न होने की वजह से मौसम में ये बदलाव देखने को मिलेगा. खासकर उत्तर प्रदेश के पूर्वी जिलों में बारिश के लिए अलर्ट जारी किया गया है. कानपुर, लखनऊ, वाराणसी, प्रयागराज, झांसी, गोरखपुर, गाजियाबाद में आज बारिश की संभावना जताई गई है.
बारिश होने से लोगों को तेज धूप से हल्की राहत देखने को मिल सकती है. वीकेंड में चाय और पकौड़ी के साथ सुहावने मौसम का आनंद ले सकते हैं क्यों कि तेज बारिश की वजह से घर से निकलना मुश्किल है. सड़कों पर पानी भरा होने और ट्रैफिक की समस्या भी घर से निकलने पर देखने को मिल सकती है. आज अगर किसी काम से बाहर निकलने वाले हैं तो साथ में रेनकोट और छाता भी जरूर रखें ताकि आपका लैपटॉप, मोबाइल या और कोई जरूरी सामान भीगने से बचा रहे.
कहां पर है इस हफ्ते बारिश का येलो अलर्ट
बात करें वाराणसी की तो वहां 22, 23, 24 और 25 अगस्त तक बारिश के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, यहां पर लगातार चार दिनों तक जोरदार बारिश देखने को मिल सकती है. ऐसे में धूप निकलने की कोई सभावना नहीं जताई गई है. इस पूरे हफ्ते यहां का अधिकतम तापमान 32 और न्यूनतम तापमान 27 रह सकता है. हवा में नमी बनी रहेगी.

प्रयागराज में भी वाराणसी की तरह 25 अगस्त तक तेज बारिश होने की चेतावनी जारी की गई है. लोग लंबी और दूर की यात्राओं को इन दिनों के बीच टाल सकते हैं, क्योंकि तेज हवाओं और बिजली चमकने से आपको सफर में कई और दूसरी मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है. प्रयागराज में आज का अधिकतम तापमान 33 और न्यूनतम 25 डिग्री सेल्सियस रह सकता है.