UP के शहरों में अब गुजरात की तर्ज पर बनेंगे मकान और दुकान, योगी कैबिनेट का प्रस्ताव
उत्तर प्रदेश सरकार ने गुजरात की तर्ज पर मकान के साथ दुकान बनवाने का फैसला लिया है. इसे लखनऊ समेत कई शहरों में शुरू करने के लिए प्रस्ताव भेजा गया है. 90 मीटर के प्लॉट पर दुकान, 12 मीटर चौड़ी दुकान की सुविधा होने से लोगों को रोजगार मिलेगा और बिजनेस का इजाफा भी होगा.

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ सहित दूसरे शहरों में अब गुजरात की तर्ज पर मकान के साथ दुकान बनाने की सुविधा जल्द उपलब्ध होगी. आज 3 जुलाई 2025 को कैबिनेट बैठक में इस संबंध में महत्वपूर्ण प्रस्ताव भेजा गया है. इसके तहत आवास विभाग की मकान बनाने के तरीके में कई अहम बदलाव किए गए हैं. इसकी वजह से व्यावसायिक और आवासीय विकास को बढ़ावा मिलेगा. नए प्रस्ताव के मुताबिक, 90 मीटर के प्लॉट पर दुकान बनवाने की अनुमति होगी, जबकि 12 मीटर चौड़ी सड़क पर व्यावसायिक उपयोग की सुविधा दी जाएगी.
फ्लोर एरिया रेशियो (FAR) को ढाई से पांच गुना तक बढ़ाने पर सहमति बनी है. इसके अलावा, बेसमेंट को बिजनेज के लिहाज से इस्तेमाल करने के लिए अनुमति दी जाएगी, इससे मकान-दुकान कॉम्प्लेक्स और वॉशरूम बनाने में सुविधा मिलेगी. साथ ही शैक्षिक और स्वास्थ्य संस्थानों के लिए नई सुविधाएं मिलेंगी.
यहां स्कूल, कॉलेज और नर्सिंग होम के लिए नई पार्किंग सुविधा को भी शामिल किया गया है, जिससे इन संस्थानों के चलाने में सहूलियत होगी. इस फैसले के बाद एक्सप्रेसवे और औद्योगिक विकास को बढ़ावा मिलेगा. वहीं कैबिनेट ने लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे और पूर्वांचल एक्सप्रेसवे को जोड़ने वाले लिंक एक्सप्रेसवे के निर्माण को भी मंजूरी दी. इसके साथ ही बुंदेलखंड औद्योगिक विकास प्राधिकरण (BIDA) नियमावली को भी पास किया गया, जो यहां पर औद्योगिक विकास को बढ़ावा देगा.
जेपीएनआईसी सेंटर और बस टर्मिनल को हरी झंडी
लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) को जयप्रकाश नारायण इंटरनेशनल सेंटर (JPNIC) को चलाने के लिए ले लिया गया है. इसके अलावा, वृंदावन योजना में बस टर्मिनल निर्माण के प्रस्ताव को भी मंजूरी दी गई है, जिससे शहर की यातायात व्यवस्था को और मजबूती मिलेगी. यह कदम लखनऊ और उत्तर प्रदेश के दूसरे शहरों में सुनियोजित शहरीकरण और व्यावसायिक विकास की दिशा में अहम साबित होगा.



