नहा रही थी मां, अकेले देख मासूस को लेकर भागा बंदर, ड्रम में डुबा- डुबाकर ले ली जान

यूपी के सीतापुर में एक बंदर ने 3 महीनें के मासूम बच्चे को अकेला पाकर ड्रम में डुबा- डुबाकर मार डाला. ये घटना तब हुई जब बच्चे की मां नहाने गई थी. घटना के बाद गांववाले बंदरों के आतंक को खत्म करने के लिए उन्हें पकड़ने की मांग कर रहे हैं.

ड्रम में डुबा- डुबाकर ले ली जान

यूपी के सीतापुर में एक मासूम बच्चे को बंदर ने ड्रम में डुबा दिया, जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई. इसके बाद परिवार वालों का रो- रोकर बुरा हाल है. घरवालों का कहना है कि बंदर बच्चे को उठाकर ले गया और ड्रम में डुबा- डुबाकर मार डाला. घटना के बाद गांववालों की अपने बच्चों को लेकर चिंताएं बढ़ गई हैं.

बंदरों का खौफ इस कदर है कि वे अपने बच्चों को घर के बाहर नहीं निकलने दे रहे हैं. वहीं लोग बंदरों के आतंक को रोकने के लिए प्रशासन से मांग कर रहे हैं.

नहाने गई थी मां

ये घटना सीतापुर के मछरेहटा इलाके के सूरजपुर गांव की है. गांव के ही रहने वाले अनुज यादव पत्नी अपने 3 महीने के बच्चे को चारपाई पर सुलाकर नहाने चली गई. जब वो नहाकर वापस आई तो देखा कि चारपाई से बच्चा गायब है. इसके बाद घर में चीख- पुकार मच गई.

ड्रम में मिला मासूम का शव

शोर सुनकर मौके पर गांववाले इकट्ठा हो गए. घर के कोने- कोने में बच्चे की तलाश की गई लेकिन बच्चे की कोई खोज- खबर नहीं मिली. पास ही एक मकान का चल रहा था. जब वहां छत पर रखे ड्रम में झांककर देखा गया तो सभी सन्न रह गए. ड्रम में मासूम बच्चे का शव तैर रहा था. उसे बाहर निकालकर आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने जांच करने के बाद उसे मृत घोषित कर दिया.

घरवालों का कहना है कि उनके घर में रखा अनाज भी बिखरा पड़ा है. ऐसा तभी होता है जब बंदर उत्पात मचाते हैं. घऱवालों की मानें तो घर में घुसने के बाद बंदर मासूम को अकेला पाकर चारपाई से उठा ले गया और ड्रम में डुबा दिया.

गांववालों ने ये कहा

वहीं गांववालों का कहना है कि उनके गांव में बंदरों का आतंक पिछले कुछ समय से बढ़ गया है. दर्जनों की तादाद में बंदर गांव में दाखिल होते हैं. मौका पाकर घरों में घुसते हैं और उत्पात मचाते हैं. गांववालों ने प्रशासन से मांग की है कि बंदरों को पकड़कर कहीं दूर जंगलों में छोड़ दिया जाए, जिससे लोगों को राहत मिल सके.