यूपी में VVIP सुरक्षा में तैनात होंगे डे-नाइट सर्विलांस रोबोट, जानिए कैसे करेंगे काम

उत्तर प्रदेश में VVIP सुरक्षा को और अभेद्य बनाने की तैयारी है. सरकार ने डे-नाइट सर्विलांस रोबोट और हाई-टेक बम सूट खरीदने की मंज़ूरी दी है. ये रोबोट 24x7 निगरानी रखेंगे और मानव संसाधनों की कमी पूरी करेंगे. जबकि 'बम सूट' बम निरोधक दस्तों को उच्चस्तरीय सुरक्षा देंगे.

VVIP सुरक्षा में तैनात होंगे रोबोट

उत्तर प्रदेश में राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री और अन्य VVIP व्यक्तियों की सुरक्षा को मजबूत करने के लिए रोबोटिक तकनीक का सहारा लिया जाएगा. VVIP सुरक्षा के लिए अत्याधुनिक चार-पहिया डे-नाइट सर्विलांस रोबोट तैनात होंगे. साथ ही हाई-टेक बम सूट भी खरीदे जाएंगे. सुरक्षा मुख्यालय द्वारा गृह विभाग को भेजे गए प्रस्ताव को मंजूरी मिल गई है.

चार-पहिया डे-नाइट सर्विलांस रोबोट के लिए 1 करोड़ 60 लाख 48 हजार रुपये की धनराशि जारी कर दी गई है. ये रोबोट अति-संवेदनशील क्षेत्रों में 24×7 निगरानी सुनिश्चित करेंगे, जिससे VVIP सुरक्षा व्यवस्था को नया आयाम मिलेगा. जबकि 11 बॉम्ब सूट खरीदने के लिए कुल 5 करोड़ 36 लाख 91 हजार रुपये खर्च होंगे.

बम निरोधक दस्तों के लिए हाई-टेक बॉम्ब सूट

सुरक्षा को और मजबूत करने के लिए बम निरोधक दस्तों के लिए हाईटेक बॉम्ब सूट खरीदने का प्रस्ताव भी शासन ने स्वीकार कर लिया है. प्रत्येक बॉम्ब सूट की कीमत 48 लाख 81 हजार रुपये है. ये सूट बम निरोधक दस्तों को विस्फोटक परिस्थितियों में उच्चस्तरीय सुरक्षा प्रदान करेंगे, जिससे VVIP इवेंट्स और आतंकी खतरों से निपटने में मदद मिलेगी.

सर्विलांस रोबोट सुरक्षा का नया सिपाही

चार-पहिया डे-नाइट सर्विलांस रोबोट आधुनिक तकनीक का एक अनुपम उदाहरण हैं. ये रोबोट VVIP सुरक्षा को और प्रभावी बनाने के लिए डिज़ाइन किए गए हैं. इनकी प्रमुख विशेषताएं इस प्रकार हैं: 24×7 निगरानी: उच्च गुणवत्ता वाले कैमरे, थर्मल इमेजिंग और 360-डिग्री व्यू से लैस ये रोबोट दिन-रात स्पष्ट वीडियो और ऑडियो डेटा प्रसारित करते हैं.

रिमोट और मैनुअल संचालन

ये रोबोट रिमोट कंट्रोल और मैनुअल दोनों तरह से संचालित हो सकते हैं, जिससे संचालन में लचीलापन रहता है. इसमें AI-आधारित सेंसर और मोशन डिटेक्शन तकनीक खतरों को तुरंत पहचानने में सक्षम हैं. चार-पहिया डिज़ाइन इन्हें किसी भी सतह, चाहे वह उबड़-खाबड़ हो या भीड़भाड़ वाला इलाका, पर आसानी से चलने में सक्षम बनाती है.

रियल-टाइम डेटा ट्रांसमिशन

ये रोबोट  4G/5G कनेक्टिविटी के साथ रियल-टाइम में डेटा भेज सकते हैं, जिससे दूरस्थ निगरानी और त्वरित कार्रवाई संभव होती है. वैश्विक स्तर पर SMP Robotics Argus S5.2 और Knightscope K5 जैसे रोबोट पहले से ही सार्वजनिक स्थानों पर निगरानी कर रहे हैं. यूपी में तैनात होने वाले रोबोट भी इसी तरह की अत्याधुनिक तकनीक से लैस होंगे.

VVIP सुरक्षा में क्यों जरूरी हैं ये रोबोट?

VIP और VVIP व्यक्तियों की सुरक्षा में मानवीय त्रुटियों और संसाधनों की सीमाओं को ध्यान में रखते हुए, ये रोबोट एक विश्वसनीय समाधान प्रदान करते हैं. भीड़भाड़ वाले आयोजनों, जैसे कि रैलियों, समारोहों या यात्राओं के दौरान, ये रोबोट संदिग्ध गतिविधियों को तुरंत पकड़ सकते हैं और सुरक्षा बलों को त्वरित अलर्ट भेज सकते हैं. इससे खतरे की आशंका को न्यूनतम किया जा सकता है.