मुरादाबाद रेलवे स्टेशन का गार्ड रूम बना अखाड़ा, दो गार्डों में भिड़ंत; जमकर चले लात-घूंसे

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद से एक चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है. इसमें रेलवे स्टेशन पर बनी गार्ड लॉबी के अंदर दो गार्ड आपस में ही भिड़ गए. दोनों ने एक-दूसरे का कॉलर पकड़कर जमकर हाथापाई कर दी. रेलवे प्रशासन ने तुरंत कार्रवाई की है. दोनों गार्डों को निलंबित कर दिया गया.

मुरादाबाद स्टेशन पर गार्ड्स के बीच मारपीट

मुरादाबाद रेलवे स्टेशन पर बनी गार्ड लॉबी शनिवार को थोड़े देर के लिए अखाड़े में तबदील हो गई. गार्ड रूम में दो गार्डों के बीच भारी हंगामा देखने को मिला. दो गार्डों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी शुरू हो गई, जो कुछ ही देर में मारपीट में बदल गई. दोनों ने एक-दूसरे को थप्पड़ों से पीट डाला.

रेलवे स्टेशन के गार्ड रूम में लात-घूसें भी चले, दो गार्डों ने एक-दूसरे का कॉलर पकड़कर जमकर हाथापाई कर दी. इस दौरान मौके पर मौजूद कर्मचारी झगड़ा छुड़ाने की कोशिश करते रहे. काफी मशक्कत के बाद मामला शांत हुआ, लेकिन पूरी घटना का वीडियो किसी ने रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.

दोनों गार्ड निलंबित, जांच के आदेश

मुरादाबाद रेलवे स्टेशन पर तैनात दो गार्डों, संजीव गंगवार और मनीष कुमार के बीच मारपीट हुई है. झगड़े के बाद रेलवे प्रशासन ने तत्काल कार्रवाई करते हुए दोनों गार्डों को निलंबित कर दिया है. साथ ही मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच के आदेश दिए हैं. हालांकि अधिकारी कैमरे के सामने कुछ भी कहने से बचते नजर आए.

पहले भी रेलवे स्टेशनों पर हुआ झड़प

यह ऐसी पहली घटना नहीं है, इससे पहले भी रेलवे स्टेशनों पर कर्मचारियों के बीच झड़प के मामले सामने आ चुके हैं. इससे पहले प्रयागराज रेलवे स्टेशन पर टीटीई और गार्ड के बीच मारपीट का वीडियो वायरल हुआ था. वहीं कानपुर स्टेशन पर टीटीई और यात्रियों के बीच झगड़े का वीडियो भी चर्चा में आ चुका है.

प्लेटफॉर्म पर ही भिड़ गए थे रेलवे कर्मी

कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर 26 जुलाई को टीटी और ट्रेन में बॉक्स पोर्टर का काम करने वाले युवक के बीच मारपीट का वीडियो वायरल हुआ था. प्लेटफॉर्म नंबर पांच पर रेलवे कर्मचारियों के बीच मारपीट हुई थी. इस मामले में जीआरपी थाने में मामला दर्ज किया गया था. रेलवे कर्मचारियों के बीच ऐसी झड़पों से यात्रियों को भी परेशानी का सामना करना पड़ता है.