शामली: 10 सेकंड में 11 थप्पड़… दो लड़कियों ने मेले में मनचलों को खूब धोया, देखती रह गई भीड़
उत्तर प्रदेश के शामली में दशहरे मेले में दो लड़कियों ने मनचलों को अच्छे से सबक सिखाया. छेड़खानी से परेशान दोनों लड़कियों ने दो लड़कों को पकड़कर ताबड़तोड़ थप्पड़ जड़े. महज 10 सेकंड में 11 थप्पड़ का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. भीड़ ने भी लड़कों की धुनाई की. हालांकि एक आरोपी भागने में सफल हो गया. ऐसे में भीड़ ने दूसरे आरोपी को पुलिस के हवाले किया.

उत्तर प्रदेश के शामली में आयोजित दशहरा मेले का एक हैरान करने वाला वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में दो लड़कियां दो अलग अलग लड़कों को पकड़ी हैं और आंधी तूफान की तरह थप्पड़ बरसा रही हैं. वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि महज 10 सेकंड में एक लड़की ने लड़के को 11 थप्पड़ मारे. दूसरी लड़की भी इतनी तेजी से थप्पड़ मारते नजर आ रही है. इन लड़कियों के थक जाने के बाद अन्य लोगों ने भी इन लड़कों की अच्छी खातिरदार की.
घटना दो दिन पहले दशहरा की शाम का है. उस समय यह दोनों लड़कियां अपने परिजनों के साथ मेला देखने गई थीं. भीड़ में उन्हें एहसास हुआ कि कोई उनके साथ छेड़खानी कर रहा है. शुरू में तो इन लड़कियों ने इग्नोर करने की कोशिश की, लेकिन मनचलों की हरकतें और बढ़ गई. इसके बाद अचानक दोनों लड़कियां एक साथ पलटी और दोनों लड़कों का कॉलर पकड़ लिया. इसके बाद बिना कुछ पूछे ताबड़तोड़ थप्पड़ बरसाने लगीं. लड़कियों ने हमला इतना तेज किया कि आरोपियों को संभलने तक का मौका नहीं मिला.
कांधला क्षेत्र का है मामला
यह पूरा मामला कांधला थाना क्षेत्र में कैराना रोड पर आयोजित रामलीला मेले का है. ये दोनों लड़कियां जब इन दोनों लड़कों की पिटाई कर रही थी, मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई. हालांकि किसी ने भी आरोपी लड़कों को बचाने की कोशिश नहीं की. बल्कि लड़कियों के थक जाने के बाद भीड़ ने इन दोनों को पकड़ लिया और अच्छी खातिरदार की. मौके पर मौजूद लोगों के मुताबिक इसी दौरान इनमें से एक लड़का लोगों के चंगुल से छूटकर भाग निकला. वहीं दूसरे लड़के को लोगों ने पुलिस के हवाले कर दिया.
वायरल हो रहा वीडियो
दोनों लड़कों की पिटाई के वक्त वहां मौजूद कई लोगों ने पूरी घटना को अपने मोबाइल फोन के कैमरे में कैद कर लिया. इन्हीं में से कई लोगों ने यह वीडियो सोशल मीडिया पर भी डाल दिया. अब यही वीडियो वायरल हो रहा है. जानकारी होने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने भी यह वीडियो फुटेज कब्जे में लिया है. पुलिस के मुताबिक मामले की जांच कराई जा रही है. हालांकि अभी तक पीड़ित लड़कियों ने पुलिस में कोई शिकायत नहीं दी है पुलिस के मुताबिक फिलहाल वीडियो में दिख रहे आरोपियों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है.