यूपी में फिर एक्टिव होगा मानसून, आगरा-मथुरा में भारी बारिश का अलर्ट; नोएडा गाजियाबाद में कैसा रहेगा मौसम?
उत्तर प्रदेश में मानसून फिर सक्रिय हो रहा है. शनिवार को आगरा, मथुरा, झांसी, महोबा आदि जिलों में बारिश की संभावना है. वहीं अगले दो से तीन दिनों में प्रदेश के 40 से ज़्यादा जिलों में बारिश का अलर्ट है. हालांकि नोएडा और गाजियाबाद में अभी बारिश की संभावना कम है.

उत्तर प्रदेश में इस वीकेंड एक बार फिर से मानसून सक्रिय होने वाला है. अगले दो दिनों के अंदर पूरे प्रदेश में जमकर बारिश होने की उम्मीद है. शनिवार को ही आगरा से लेकर झांसी तक और महोबा से लेकर मेरठ तक अच्छी बारिश होने की संभावना है. भारतीय मौसम विभाग के लखनऊ केंद्र से मिले इनपुट के मुताबिक 12 जुलाई को प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश हो सकती है. वहीं कुछ जिलों में हल्की बारिश होने की संभावना है.
मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक इस समय यूपी के तटीय क्षेत्रों में लो प्रेशर एरिया बना हुआ है. इसकी वजह से इन इलाकों में बारिश की अच्छी संभावना है. उम्मीद है अगले दो दिन में मॉनसून का रुख उत्तर की तरफ होगा. इससे पूरे प्रदेश में भारी बारिश हो सकती है. मानसून की इस गति का असर उत्तर प्रदेश से लगते बिहार में भी देखने को मिलेगा. मौसम विभाग के मुताबिक शनिवार को खासतौर पर आगरा, मथुरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, जालौन, झांसी, ललितपुर और महोबा में भारी बारिश हो सकती है.
40 जिलों में बदलेगा मौसम
मौसम विभाग की ताजा बुलेटिन के मुताबिक मौसम में इस बदलाव का असर आगरा मथुरा ही नहीं, बल्कि 40 से अधिक जिलों में देखने को मिल सकता है. इन जिलों में भी बादल छाए रहेंगे और कई जगह हल्की बारिश भी हो सकती है. राजधानी लखनऊ में ही शनिवार को आसमान में बादल छाए रहेंगे. इस दौरान गरज चमक के साथ बूंदाबादी भी हो सकती है. जबकि रायबरेली, बाराबंकी, सीतापुर, हरदोई, उन्नाव में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. मौसम विभाग ने कानपुर, अयोध्या, बस्ती, गोंडा, चित्रकूट, प्रयागराज, कन्नौज, बरेली, रामपुर, श्रावस्ती और लखीमपुर खीरी आदि जिलों में भी हल्की से मध्यम बारिश का अलर्ट जारी किया है.
नोएडा-गाजियाबाद में सताएगी गर्मी
मौसम में हो रहे इस संभावित बदलाव का असर नोएडा गाजियाबाद में पड़ने की संभावना कम है. मौसम विभाग के मुताबिक अगले दो से तीन दिनों तक यहां बारिश होने के आसार नहीं है. हालांकि इन दिनों में आसमान में बादल छाए रह सकते हैं. मौसम विभाग के मुताबिक 13 जुलाई के बाद से नोएडा गाजियाबाद में भी बारिश हो सकती है. उससे पहले यहां रहने वालों को गर्मी और उमस से जूझना ही पड़ेगा.



