गोरखपुर से नोएडा तक बारिश, सहारनपुर-बदायूं में गिरे ओले; पश्चिमी UP में ठंड की दस्तक

पश्चिमी उत्तर प्रदेश में बारिश, ओलावृष्टि और ठंड का आगमन हो गया है. गोरखपुर से नोएडा तक रविवार की रात भारी बारिश हुई, जबकि सहारनपुर और बदायूं में ओले गिरे. सोमवार को भी पश्चिमी उत्तर प्रदेश में बारिश के साथ ओलावृष्टि की पूरी संभावना है. यह स्थिति एक नए पश्चिमी विक्षोभ के कारण बनी है और इसकी वजह से पश्चिमी उत्तर प्रदेश में अगले तीन दिनों तक बारिश का मौसम रह सकता है. इस बारिश के साथ प्रदेश में सर्दी ने दस्तक दे दी है.

यूपी में बारिश का अलर्ट

उत्तर प्रदेश से मानसून भले ही विदा हो गया, लेकिन पूर्वांचल में बीते एक हफ्ते से रेनी सीजन चल रहा है. वहीं रविवार की शाम से पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भी बारिश शुरू हो गई है. मौसम विभाग के मुताबिक अब पूर्वांचल में बारिश कमजोर पड़ गई है, लेकिन पश्चिमी उत्तर प्रदेश में सोमवार और मंगलवार को अच्छी बारिश होने की पूरी संभावना है. इससे पहले रविवार को आगरा-अलीगढ़ से लेकर मेरठ-मुरादाबाद और नोएडा-गाजियाबाद से लेकर हापुड़-बुलंदशहर तक झमाझम बारिश हुई.

पश्चिमी उत्तर प्रदेश में रविवार-सोमवार को आधी रात के बाद बारिश शुरू हुई. नोएडा गाजियाबाद में करीब एक घंटे तक मध्यम बारिश हुई. वहीं मेरठ, सहारनपुर, मुरादाबाद और अमरोहा आदि जिलों में मध्यम से तेज बारिश दर्ज हुई है. इस दौरान सहारनपुर और बदायूं समेत कई जिलों में ओलावृष्टि की भी खबर है. मौसम विभाग के लखनऊ केंद्र से जारी ताजा बुलेटिन के मुताबिक पश्चिमी उत्तर प्रदेश में आज दिन में और काफी हद तक रात में भी बारिश हो सकती है. मौसम विभाग के मुताबिक इस तरह का मौसम अगले तीन दिनों तक रह सकता है.

गर्मी से मिली राहत

पूरे उत्तर प्रदेश में बारिश होने के साथ ठंडी हवाओं के चलने से लोगों को भीषण गर्मी और उमस से राहत मिल गई है. मौसम विभाग के मुताबिक पहाड़ी राज्यों में अभी बारिश का मौसम बना हुआ है और मैदानी इलाके में उत्तर दिशा से हवाएं चलनी शुरू हो गई हैं. इसके अलावा पश्चिमी उत्तर प्रदेश में इस समय एक नया पश्चिमी विक्षोभ भी सक्रिय है. इसकी वजह से 6, 7 और 8 अक्टूबर को बारिश हो सकती है. इस दौरान चल रहीं हवाओं के जोर से मासम ना केवल ठंडा होगा, बल्कि 9 अक्टूबर को बारिश बंद होने से पहले सर्दियां दस्तक दे जाएंगी.

इन जिलों में बदला में मौसम

मौसम विभाग के मुताबिक पश्चिमी यूपी में आज भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. आशंका है कि कई जिलों में ओलावृष्टि भी हो सकती है. खासतौर पर आज सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, हापुड, बुलन्दशहर, अलीगढ, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर और संभल आदि जिलों में बारिश का मौसम बना हुआ है. उधर, कासगंज, सहारनपुर और बदायूं में आज भी ओले पड़ने के आसार हैं. जबकि बांदा, चित्रकूट, फतेहपुर, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, सहारनपुर, शामली, मेरठ, मुजफ्फरनगर, बागपत, गाजियाबाद, हापुड, गौतमबुद्ध नगर और बुलन्दशहर में बिजली कड़कने और कुछ जिलों में बिजली गिरने के भी आसार हैं.