सहारनपुर में डकैत का एनकाउंटर, आमने-सामने की फायरिंग में मारा गया 1 लाख का इनामी
सहारनपुर पुलिस ने एक लाख के इनामी बदमाश इमरान को एनकाउंटर में मार गिराया. उसके ऊपर कई जिलों में 13 मुकदमे दर्ज थे. वह रविवार यानी 5 अक्तूबर की सुबह मोटरसाइकिल लूट की वारदात में में शामिल था. इसके अलावा कुछ दिन पहले मुजफ्फरनगर में हुई सोने-चांदी के लूट के मामले में भी उसका नाम आया था.

सहारनपुर से एक बड़ी खबर आ रही है. यहां के सरसावा क्षेत्र में रविवार यानी 05 अक्टूबर को एक लाख के इनामी बदमाश को पुलिस ने एनकाउंटर में मार गिराया. मुठभेड़ के दौरान थाना प्रभारी गागलहेड़ी भी गोली लगने से घायल हो गए. उन्हें जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है.
मृतक बदमाश की पहचान इमरान पुत्र रज्जाक, निवासी गांव सोंटा रसूलपुर थानाभवन ज़िला शामली के रूप में हुई. इसपर कई जिलों में 13 मुकदमे दर्ज थे. हाल ही में हुई एक मोटरसाइकिल लूट में भी यह बदमाश शामिल था. इसके अलावा मुजफ्फरनगर में हुई सोने-चांदी के लूट का वारदात में भी उसका नाम आया था.
पुलिस पर ही कर दी फायरिंग
पुलिस को इमरान को लेकर एक गुप्त सूचना मिली थी. इसके बाद गागलहेड़ी पुलिस टीम ने देहरादून-अम्बाला हाइवे पर थाना सरसावा पुलिस के साथ घेराबंदी करने की योजना बनाई. इस दौरान पुलिस ने जब इमरान को पकड़ने की कोशिश की तो उसने पुलिस पर ही गोली चला दी. ऐसे में पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई में फायरिंग की, जिसमें गोली लगने से इमरान की मौत गई.
इमरान पर था 1 लाख रुपये का इनाम
पुलिस ने मौके पर इमरान के पास से दो पिस्टल 32 बोर व 18 खोखा और 10 जिंदा कारतूस समेत एक लूटी गई बाइक भी बरामद की हैं. वहीं, एनकाउंटर के दौरान घायल थाना प्रभारी को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मृतक इमरान लंबे समय से पुलिस की गिरफ्त से बचता फिर रहा था. सरकार ने इमरान पर 1 लाख रुपये का इनाम घोषित कर रखा था.
मुजफ्फरनगर के बदमाश महताब का साथी था इमरान
जानकारी के मुताबिक मृतक इमरान महताब का साथी था. हाल ही में 03 अक्टूबर को मुजफ्फरनगर बुढ़ाना थाना क्षेत्र महताब भी एनकाउंटर में ढेर हो गया था. उसपर भी एक लाख रुपये का इनाम था. इस दौरान मुठभेड़ में दो पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
फिरोजाबाद में भी एनकाउंटर
बता दें कि उत्तर प्रदेश पुलिस की बदमाशों पर कार्रवाई तेज हो गई है. 05 अक्टूबर को भी फिरोजाबाद के मक्खनपुर में दो करोड़ रुपये की लूट का मुख्य आरोपी को एनकाउंटर में मार गिराया गया. दरअसल पुलिस ने लूट के मामले में 6 लोगों को गिरफ्तार किया था, इसमें मुख्य आरोपी नरेश उर्फ पंकज भी था. इस बीच रविवार को नरेश पुलिस को देकर अभिरक्षा से ही फरार हो गया था, जिसके बाद पुलिस ने उसे पकड़ने के लिए मुहिम चलाई और रात 8 बजे मक्खनपुर के पास मार गिराया.