UP में पांव पसारने लगी सर्दी, 15℃ तक लुढ़का न्यूनतम तापमान; जानें अपने जिले में मौसम का हाल
उत्तर प्रदेश में अब ठंड ने तेजी से पांव पसारना शुरू कर दिया है. इस समय प्रदेश में न्यूनतम तापमान 15°C तक लुढ़क गया है. नोएडा-गाजियाबाद से लेकर लखनऊ-बनारस तक रातें ठंडी होने लगी हैं और दिन के तापमान में भी गिरावट दर्ज की जा रही है. घरों में एसी-कूलर तो पहले ही बंद हो चुके थे, संभावना है कि दिवाली तक रजाई निकालने की जरूरत पड़ जाए. मौसम विभाग ने अगले हफ्ते तक तापमान में गिरावट और शुष्क मौसम की संभावना जताई है.

उत्तर प्रदेश में इस साल खूब गर्मी पड़ी, बारिश ने भी कई बार लोगों का जीवन अस्त व्यस्त कर दिया, लेकिन अब उत्तर प्रदेश का मौसम पूरी तरह से करवट ले चुका है. इसी के साथ प्रदेश में सर्दी ने पांव पसारने शुरू कर दिए हैं. बीते एक हफ्ते से नोएडा-गाजियाबाद में दिन में थोड़ी गर्मी तो रह रही थी, लेकिन रातें ठंडी हो जा रही थीं. अब शनिवार से दिन के तापमान में भी गिरावट देखने को मिल रही है. वहीं रात में सोने के लिए एक हल्का कंबल ओढ़ने की जरूरत पड़ रही है. उधर, लखनऊ-बनारस आदि शहरों में भी दिन और रात के तापमान में गिरावट आई है. जबकि ग्रामीण इलाकों में तो ठंड की विधिवत शुरूआत ही हो गई है.
मौसम में हुए ताजा बदलाव की वजह से घरों में लगे एसी कूलर बंद हो चुके हैं. पंखों से दिन के थोड़े गर्म मौसम में राहत मिल जाती है. वहीं रात के समय तो पंखों की भी जरूरत नहीं पड़ रही. आलम यह है कि शाम ढलने के सथ हल्की-हल्की ठंड शुरू हो जा रही है. वहीं रात चढ़ने के साथ शॉल चादर ओढ़ने की जरूरत महसूस होने लग रही है. मौसम विभाग ने भी 17 अक्टूबर तक के लिए जारी साप्ताहिक बुलेटिन में माना है कि इस पूरे हफ्ते मौसम शुष्क रहेगा. इस दौरान बारिश की कोई आशंका नहीं है. बल्कि तापमान में लगातार कमी आने की संभावना जताई गई है.
साफ रहेगा मौसम
मौसम विभाग के मुताबिक नोएडा-गाजियाबाद से लेकर अयोध्या लखनऊ तक और बलिया-बनारस से लेकर सहारनपुर बिजनौर तक अगले सात दिनों तक आसमान साफ रहेगा. इस दौरान उत्तर पश्चिम दिशा से सर्द हवाएं चल सकती हैं. इन हवाओं के चलते तापमान में गिरावट आएगी. इससे रात के तापमान में तो कमी आएगी ही, दिन के तापमान भी गिरेगा. मौसम विभाग ने उम्मीद जताई है कि दिवाली तक रजाई ओढ़ने की जरूरत पड़ सकती है. इस दौरान पूरे प्रदेश में कोई भी मौसम तंत्र सक्रिय होने की संभावना नहीं है.
15 डिग्री तक लुढ़का पारा
मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक तापमान में तेजी से गिरावट का दौर शुरू हो गया है. शनिवार को ही सबसे कम 15 डिग्री सेल्सियस तापमान इटावा में दर्ज किया गया. वहीं बुंदेलखंड के उरई में सबसे ज्यादा तापमान 35.4℃ रिकॉर्ड हुआ है. इसी प्रकार लखनऊ, नोएडा और गाजियाबाद में न्यूनतम तापमान 20.2℃ और अधिकतम तापमान 31.5℃ दर्ज किया गया है. मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक आगामी एक सप्ताह में प्रदेश भर में अधिकतम तापमान में तीन डिग्री और न्यूनतम तापमान में 4 डिग्री तक की गिरावट आ सकती है. खासतौर पर दिवाली के समय न्यूनतम तापमान 16 और अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस तक रहने के आसार हैं.