मदरसा छात्रों ने पहले हथौड़े से कूंचा, फिर चाकू से गोद-गोदकर ले ली मौलवी की पत्नी-बेटियों की जान; दिल दहला देगी वारदात
बागपत में हुए तिहरे हत्याकांड ने सनसनी फैला दी है. मदरसे में पढ़ने वाले दो नाबालिग छात्रों ने मौलवी की पत्नी और उनकी दोनों बेटियों की निर्मम हत्या कर दी. पढ़ाई को लेकर पिटाई से नाराज छात्रों ने इमाम के देवबंद जाने का फायदा उठाया और इस वारदात को अंजाम दिया. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने महज 6 घंटे में आरोपियों को दबोच लिया है. पुलिस की पूछताछ में आरोपी छात्रों ने वारदात कबूल लिया है.

उत्तर प्रदेश के बागपत में शनिवार को हुए तीहरे हत्याकांड से सनसनी फैल गई. बागपत के गांगनौली स्थित बड़ी मस्जिद के अंदर मौलवी की पत्नी और दो बेटियों की दिन दहाड़े हत्या हो गई. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल करते हुए महज छह घंटे के अंदर दो आरोपियों को हिरासत में ले लिया. पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने जो खुलासा किया, वो बेहद दर्दनाक और दिल दहलाने वाला था. चूंकि दोनों आरोपी नाबालिग हैं, इसलिए पुलिस ने फिलहाल इन्हें हिरासत में लेकर जूवनाइल जस्टिस बोर्ड के सामने पेश करने जा रही है.
आरोपियों ने पुलिस की पूछताछ में बताया कि अफगानिस्तान के विदेश मंत्री शनिवार को देवबंद आए थे. इसी कार्यक्रम में शामिल होने बड़ी मस्जिद के इमाम इब्राहिम भी देवबंद गए थे. वहीं उनकी पत्नी इसराना, पांच साल की बेटी सोफिया और दो साल की बेटी सुमैया मस्जिद के कमरे में सोई थीं. मौका देखकर दोनों ने पहले इन तीनों का सिर हथौड़े के वार से कुचल दिया. इसके बाद सब्जी काटने वाले चाकू से गोद-गोदकर उनकी जान ले ली. वारदात को अंजाम देने के बाद दोनों आरोपी मौके से फरार हो गए थे.
इस बात से नाराज थे दोनों छात्र
पुलिस के मुताबिक दोनों आरोपी मदरसे के छात्र हैं. आरोप है कि इनका पढ़ाई में मन नहीं लगता था. पिछले दिनों इमाम इब्राहिम ने इन्हें एक सबक याद करने को दिया, लेकिन जब इन्होंने सबक याद नहीं किया तो इमाम ने क्लास में इनकी पिटाई कर दी थी. इस बात से नाराज दोनों आरोपी इमाम से बदला लेने की फिराक में थे. इसी बीच शुक्रवार को इन्हें पता चला कि इमाम देवबंद जाने वाले हैं. इस जानकारी पर आरोपियों ने योजना बनाई और इस योजना के तहत शनिवार की दोपहर इमाम के कमरे में घुसकर उनकी पत्नी और दोनों बेटियों की बेरहमी से हत्या कर दी.
छह घंटे में वारदात का खुलासा
इस वारदात की सूचना मिलते ही जिले में हड़कंप मच गया. चूंकि वारदात मस्जिद के अंदर हुई थी, ऐसे में सांप्रदायिक तनाव फैलने का डर था. मामले की गंभीरता को देखते हुए बागपत एसपी सूरज कुमार राय खुद दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और मौका मुआयना के बाद वारदात की कड़ियां जोड़ते हुए महज 6 घंटे के अंदर दोनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया. एसपी के मुताबिक इस वारदात को किसी पेशेवर अपराधी ने नहीं, बल्कि मौलवी के ही दो नाबालिग छात्रों ने अंजाम दिया है. दरअसल मौलवी ने कुछ दिन पहले इन छात्रों की पिटाई की थी और आरोपियों ने इस वारदात के जरिए उस पिटाई का बदला लिया है.