शानदार योजना! यूपी में बेटियों की शादी के लिए मिलते हैं इतने रुपये, जानें कैसे करें आवेदन
यूपी सरकार शादी अनुदान योजना के तहत गरीब परिवार की बेटियों को 20 हजार रुपये की आर्थिक मदद देती है. फिलहाल, इस योजना की राशि बढ़ाने की भी बात चल रही है. अगर आप भी इस योजना का लाभ उठाना चाहते हैं तो कुछ शर्तों को पूरा करना जरूरी है.

उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से अपने नागरिकों की बेहतरी के लिए तमाम तरह की योजनाएं चलाई जाती है. शादी अनुदान योजना भी इसी तरह की स्कीम है. इस योजना के तहत सरकार पिछड़े वर्ग की गरीब बेटियों की शादी के लिए आर्थिक मदद करती है.
शादी अनुदान योजना के तहत गरीब परिवार की बेटियों को 20 हजार रुपये दिए जाते हैं. सरकार अब इस राशि को बढ़ा भी सकती है. हाल ही में पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग ने शादी अनुदान योजना के तहत दी जाने वाली मदद को 60 हजार रुपये करने का प्रस्ताव दिया है.
क्या है योजना की पात्रता?
अगर आप भी इस योजना का लाभ लेना चाहती हैं तो शादी की तारीख के 90 दिन पहले या 90 दिन बाद शादी अनुदान योजना की वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए आवेदक का उत्तर प्रदेश का स्थायी निवासी होना चाहिए. उसकी परिवारिक वार्षिक आय 1 लाख रुपये से अधिक नहीं होनी चाहिए. कन्या की आयु शादी के समय कम से कम 18 वर्ष और वर की आयु 21 वर्ष होनी चाहिए. इसके अलावा कन्या पिछड़े वर्ग जाति से आती हो.
सामान्य वर्ग की बेटियां भी ले सकती हैं लाभ
सामान्य वर्ग, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति वर्ग की कन्या भी इस योजना का लाभ उठा सकती हैं. इसके लिए उन्हें उत्तर प्रदेश का निवासी होना चाहिए. उनकी पारिवारिक वार्षिक आय ग्रामीण क्षेत्रों में 46,080 और शहरी क्षेत्रों में 56,460 रुपये से अधिक नहीं होनी चाहिए. कन्या की आयु शादी के समय कम से कम 18 वर्ष और वर की आयु 21 वर्ष होनी चाहिए.
एक परिवार से दो बेटियां उठा सकती हैं लाभ
बता दें कि एक परिवार से अधिकतम दो बेटियों को इस शादी अनुदान योजना का लाभ दिया जा सकता है. इसके लिए आवेदकों के पास पहचान पत्र की फोटोकॉपी, बैंक पासबुक की फोटोकॉपी, आय प्रमाण पत्र विवाह का प्रमाण पत्र, वर व कन्या की आयु से संबंधित प्रमाणपत्र और वर और वधू के तस्वीर की जरूरत होती है.
कहां और कैसे करें आवेदन
इच्छुक आवेदक shadianudan.upsdc.gov.in पोर्टल पर आवेदन कर सकते हैं. उन्हें सबसे पहले शादी अनुदान योजना की वेबसाइट पर जाना पड़ेगा. यहां आवेदन का विकल्प आएगा. इसपर क्लिक करने पर एक नया पेज खुलकर आ जाएगा. जहां आपसे जाति वर्ग पूछा जाएगा और आधार नंबर मांगा जाएगा. इसे भरकर सबमिट करने पर नया पेज खुलकर सामने आ जाएगा. यहां आपको प्रमाणपत्रों को अपलोड करने के साथ-साथ अन्य जानकारियां भरकर सबमिट करना होगा. सबमिट करते ही आपका आवेदन पूरा हो जाएगा. अगर आप ऑफलाइन तरीके से इस योजना का लाभ लेना चाहते हैं तो तहसील और विकास खंड कार्यालयों में फॉर्म भरकर आवेदन कर सकते हैं.
सामूहिक विवाह योजना की भी बढ़ी थी राशि
बता दें कि शादी अनुदान योजना के तहत अभी तो सिर्फ 20 हजार रुपये मिलते हैं. लेकिन जल्द ही यह 60 हजार रुपये तक होने की संभावना है. इससे पहले मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना की राशि भी बढ़ाई गई थी. इसमें कन्या को शादी के लिए 51 हजार रुपये दिए जाते थे. अब इसे बढ़ाकर 1 लाख रुपये तक कर दिया गया है.