UP के मौसम पर बिग अपडेट, अगले 4 दिन रहेंगे भारी, आंधी-बारिश के साथ ओलावृष्टि की आशंका

मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश को लेकर बड़ा अपडेट दिया है. उनके ताजा पूर्वानुमान के मुताबिक अगले 4 दिनों तक प्रदेश में झमाझम बारिश के साथ-साथ ओलावृष्टि की आंशका है. इस दौरान आंधी-तूफान की भी स्थिति बन सकती है, जिसके चलते मौसम विभाग ने सबको सतर्क रहने का निर्देश दिया है.

यूपी में बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग के मुताबिक उत्तर प्रदेश में दक्षिण पश्चिमी मॉनसून का असर कुछ दिन और दिखाई पड़ सकता है. बंगाल की खाड़ी में बने सिस्टम के चलते प्रदेश भर में अगले 5 दिनों तक बारिश होने की संभावना है. इस दौरान अधिकतम तापमान में भी गिरावट देखी जा सकती है, जिससे लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिलेगी.

मौसम विभाग के ताजा अपडेट के मुताबिक अगले 4 दिनों तक प्रदेश में झमाझम बारिश के साथ-साथ ओलावृष्टि की आंशका है. इस दौरान आंधी-तूफान की स्थिति बनी रह सकती है. 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं. मौसम विभाग ने ऐसी स्थिति आने पर घर के अंदर रहने की सलाह दी है. साथ ही बिजली के वस्तुओं से दूर रहने का निर्देश दिया है.

भारी बारिश की चेतावनी

बहराइच, गोंडा, बस्ती, गोरखपुर, देवरिया, बलिया, आजमगढ़, फैजाबाद, सुल्तानपुर, जौनपुर, गाजीपुर, वाराणसी, मिर्जापुर, इलाहाबाद और प्रतापगढ़ जैसे जिलों के लिए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है. इसके अलावा पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मेरठ, मुजफ्फरनगर, अमरोहा समेत अन्य जिलों में भी बारिश की चेतावनी जारी की है.

अधिकतम तापमान में आई गिरावट

बारिश होने के चलते प्रदेश भर के जिलों के न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री की गिरावट देखी गई. पिछले दिनों अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस से ऊपर दर्ज किया जा रहा है. लेकिन पिछले 24 घंटे में यह घटकर 35 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है. सबसे ज्यादा तापमान सुल्तानपुर में 35.7 डिग्री दर्ज किया गया. फिर हरदोई में 35.5 और वाराणसी में 35.4 डिग्री दर्ज किया गया.

न्यूनतम तापमान भी हुआ कम

न्यूनतम तापमान में भी गिरावट आई है. मौसम विभाग के मुताबिक सबसे कम तापमान. इटावा में 21.4 डिग्री सेल्सियस, कानपुर में 21.6, हरदोई में 22.5 और बाराबंकी में 23 डिग्री दर्ज किया गया. बता दें कि पिछले दिनों न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया जा रहा था, जो बारिश होने के बाद घटकर 21 डिग्री पर आ गया है.

उमस भरी गर्मी से राहत

अब तक प्रदेश वासी उमस भरी गर्मी से परेशान थे, लेकिन बारिश होने के चलते तापमान में आई गिरावट से इससे राहत मिलने की संभावना बढ़ गई है. मौसम विभाग के अनुसार अगले 10 से 15 दिनों में प्रदेश में ठंडक पूरी तरह से दस्तक दे सकती है. फिलहाल, प्रदेश वासी बारिश के चलते उमस भरी गर्मी से राहत महसूस कर रहे हैं.