नवरात्रि व्रत रखने पर छात्राओं को बनाया मुर्गा, फिर पीटा… अब टीचर पर हुआ ये एक्शन

हाथरस में एक कंपोजिट विद्यालय में नवरात्रि का व्रत रखने के आरोप में छात्राओं को मुर्गा बनाने वाले टीचर को सस्पेंड कर दिया है. छात्राओं ने उसपर पीटने और देवी-देवताओं पर विवादित टिप्पणी करने का भी आरोप लगाया था.

नवरात्रि पर छात्राओं को मुर्गा बनाने पर टीचर सस्पेंड

हाथरस में छात्राओं के साथ अभद्रता करने के आरोप में एक टीचर को निलंबित कर दिया गया है. दरअसल, शिक्षक पुष्पेंद्र सिंह पर छात्राओं ने नवदुर्गा पूजा और व्रत का विरोध करने का और उन्हें मुर्गा बनाने का आरोप लगाया है. मामला जब उच्च अधिकारियों तक पहुंचा तो उन्होंने इसकी जांच के लिए दो सदस्यीय टीम गठित की थी. शुरुआती जांच में शिक्षक को दोषी पाया गाया है, जिसके बाद उसके खिलाफ फैसला लिया गया.

जानकारी के मुताबिक यह मामला सासनी कस्बा स्थित एक कंपोजिट स्कूल का है. टीचर पर आरोप लगा है कि यहां नवरात्र के दौरान माता रानी की पूजा कर जब छात्राएं स्कूल पहुंची तो उन्हें मुर्गा बना दिया गया. जब यह मामला बजरंग दल और एबीवीपी के कार्यकर्ताओं तक पहुंचा तो उन्होंने स्कूल पहुंचकर जमकर हंगामा मचाया.

देर से पहुंचने पर शिक्षक ने की अभद्रता

नवरात्रि के दिन छात्राएं स्कूल देर से पहुंची. टीचर पुष्पेंद्र ने इसकी वजह पूछी. छात्राओं ने जैसे ही देरी से आने का कारण नवदुर्गा व्रत और पूजा पाठ बताया तो टीचर पुष्पेंद्र ने भड़ककर उन्हें मुर्गा बनने की सलाह दे डाली. साथ ही छात्राओं को डंडे से पीटते हुए हिंदू देवी देवताओं पर अभद्र टिप्पणी भी की. इसके अलावा छात्राओं ने शिक्षक पर गाली-गलौच करने का भी आरोप लगाया.

बजरंग दल और एबीवीपी वालों ने किया हंगामा

छात्राओं ने ये जानकारी अपने अभिभावकों को दी कि पूजा और व्रत के कारण हम लेट हो गए थे. तब पुष्पेंद्र सर ने हमारी पिटाई की. हमें मुर्गा बनाया और गाली गलौच भी की. अभिभावकों से हिन्दूवादी संगठन बजरंग दल और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के पदाधिकारियों को ये जानकारी हुई तो वे सीधे स्कूल पहुंच गए. इस दौरान आरोपी टीचर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. स्थिति बिगड़ते देख पुलिस और शिक्षा विभाग के अधिकारी हरकत में आए और टीचर पुष्पेंद्र सिंह को सस्पेंड कर दिया गया है.

( हाथरस से शुभम गुप्ता की रिपोर्ट)