बीत रहा है सितंबर फिर भी गर्मी से बेहाल लोग, जानें यूपी का लेटेस्ट वेदर अपडेट
प्रदेश वासियों को फिलहाल गर्मी से राहत मिलती नजर नहीं आ रही है. हालांकि, दक्षिण पश्चिमी मॉनसून के सक्रिय होने के चलते कई राज्यों में छिटपुट बारिश और आंधी-तूफान की स्थिति नजर आ सकती है, लेकिन इससे मौसम में ज्यादा बदलाव नहीं आएगा.

उत्तर प्रदेश में दक्षिण पश्चिमी मॉनसून सक्रिय होने के बाद भी तापमान में गिरावट नहीं हो रही है. प्रदेश के अधिकतर जिलों में पारा 35 से 37 डिग्री पाया जा रहा है. दिन में अभी भी उमस भरी गर्मी महसूस हो रही है. हालांकि, रात के समय जरूर थोड़ा-बहुत ठंडक महसूस हो रहा है. मौसम विभाग के पूर्वानूमान के मुताबिक अक्टूबर के शुरुआती हफ्ते से दिन के समय भी हल्की-हल्की ठंडक महसूस होने लगेगी.
मौसम विभाग के मुताबिक दक्षिण पश्चिमी मॉनसून के सक्रिय होने के चलते मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जगहों पर बारिश होने की संभावना जताई है. इस दौरान छिटपुट बारिश और आंधी-तूफान की स्थिति नजर आ सकती है. लेकिन बारिश होने के बावजूद भी तापमान में ज्यादा गिरावट के आसार नजर नहीं आ रहे हैं.
कैसा रहा पिछले 24 घंटे का मौसम?
पिछले 24 घंटों के अंदर प्रदेश के अधिकतर जिलों में बढ़िया धूप खिली रही. सबसे ज्यादा तापमान कानपुर में 36.4 डिग्री दर्ज किया गया. फिर आगरा और ओरई में 36.2 और मेरठ में 36 डिग्री दर्ज किया गया. वहीं, सबसे कम तापमान बाराबंकी और बुलंदशहर में 24 डिग्री पाया गया. इसके अलावा इटावा 24.5 और नजीबाबाद में 25 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान पाया गया.
सिंतबर का महीना बीता फिर भी गर्मी से राहत नहीं
सितंबर का महीना बीतने अब सिर्फ दो दिन बाकी है. लेकिन मौसम विभाग ने अभी तक गर्मी से राहत को लेकर कोई पूर्वानुमान नहीं जारी किया. माना जा रहा है कि अभी कुछ दिन प्रदेश वासियों को उमस भरी गर्मी झेलनी पड़ सकती है. दशहरा के 10 से 12 दिनों बाद ही तापमान में गिरावट आने की संभावना है.
कब बदलेगा मौसम?
बता दें कि हर साल दशहरा के आसपास से ही मौसम ठंडक का एहसास कराना शुरू कर देता है. हालांकि, इस बार ऐसा होते नहीं दिख रहा है. फिलहाल, प्रदेश में दक्षिण पश्चिमी मॉनसून सक्रिय है, जिसके चलते कुछ जगहों पर बारिश हो सकती है. लेकिन गर्मी से राहत मिलती नजर नहीं आएगी. अगले 6 दिनों के अंदर मॉनसून की विदाई प्रदेश के सभी जिलों से हो जाएगी. उसके बाद ही मौसम में कुछ बदलाव आएगा