‘अमन चैन के दुश्मन हैं ये लोग…’ CM योगी पर शिवपाल का बड़ा हमला, बोले- इनके पास नहीं है कोई काम
सपा नेता शिवपाल यादव ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर बरेली हिंसा को लेकर तीखा हमला बोला है. उन्होंने बीजेपी पर दंगे भड़काने और अमन-चैन खत्म करने का आरोप लगाया. कहा कि उन्होंने पहली बार किसी सीएम की ऐसी भाषा सुनी है. शिवपाल यादव का यह बयान बरेली में हिंसा और मौलाना तौकीर रजा की गिरफ्तारी के बाद आया है.

उत्तर प्रदेश में बरेली हिंसा पर सपा के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल यादव ने बड़ा बयान दिया है. अपने बयान में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर सीधा हमला बोलते हुए शिवपाल ने कहा कि बीजेपी के पास दंगा कराने के अलावा कोई काम नहीं है. प्रदेश में महंगाई और बेरोजगारी बढ़ रही है, लेकिन योगी सरकार का ध्यान इधर नहीं है. लोगों का ध्यान भटकाने के लिए सरकार प्रदेश का अमन चैन खत्म करने पर तुली है. उन्होंने कहा कि इनके लक्ष्ण अच्छे नहीं हैं.
सपा नेता शिवपाल ने कहा कि अब तक देश में बहुत से प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री देखे, लेकिन कभी किसी ने ऐसी भाषा का इस्तेमाल नहीं किया. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री की भाषा अपने आप में आग लगाने वाला है. शिवपाल यादव सोमवार को मैनपुरी में थे. यहां उन्होंने बरेली हिंसा की जांच के लिए 10 सदस्यीय कमेटी गठित होने पर प्रतिक्रिया दे रहे थे. उन्होंने हैरानी जताई कि सुबे का मुखिया आखिर कैसे इस तरह से वैमनस्यता फैलाने वाला बयान दे सकता है.
बरेली में जुमे की नमाज के बाद भड़की थी हिंसा
बता दें कि बीते शुक्रवार को बरेली में जुमे की नमाज के बाद भीड़ हिंसक हो गई थी. भीड़ ने जगह जगह तोड़फोड़ किया और वाहनों में आग लगा दिया था. इसके बाद पुलिस ने लाठी चार्ज किया और दंगायियों को खदेड़ा था. इस मामले की जांच चल रही है. इसी क्रम में पुलिस ने मौलाना तौकीर रजा समेत 10 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया है. वहीं 30 से अधिक लोग अभी भी पुलिस की हिरासत में हैं, जिनसे पूछताछ की जा रही है. पुलिस के मुताबिक इस दंगे की साजिश मौलाना तौकीर रजा ने रची थी.
सीएम योगी ने दिया था ये बयान
इस दंगे के बाद मुख्यमंत्री योगी ने कड़ी प्रतिक्रिया दी थी. उन्होंने तौकीर रजा का बिना नाम लिए कहा था कि बरेली का मौलाना भूल गया था कि प्रदेश में किसका शासन है. उन्होंने कहा था कि ये लोग सोच कर बैठे थे कि वह धमकी देकर व्यवस्था ठप कर देंगे. लेकिन सरकार ने भी बता दिया कि ना तो नाकाबंदी होगी और न ही कर्फ्यू लगेगा. इन लोगों को ऐसा सबक सिखाया गया है कि इनकी पीढ़ियां भी अब दंगा करने से पहले दो बार सोचेंगी.