करवाचौथ पर सुहागिनों को दिखेगा चांद या बादल कर देगा खेल? यूपी के मौसम को लेकर बड़ा अपडेट

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक सुहागिनों के लिए अच्छी खबर है. करवाचौथ के खास मौके पर प्रदेश भर में मौसम पूरी तरह साफ रहेगा.दिन में अच्छी धूप खिली रहेगी और रात में भी आसमान में बादल नजर नहीं आएंगे.

करवाचौथ पर कैसा रहेगा मौसम Image Credit:

मॉनसून की विदाई होते ही बारिश पर ब्रेक लग गया. मौसम विभाग के मुताबिक इस हफ्ते प्रदेश में बारिश का कोई अलर्ट नहीं है. ऐसे में पारे में आई गिरावट फिर से बढ़ सकती है. फिलहाल, बारिश के बाद अधिकतर जिलों में हल्की सिहरन महसूस होने लगी है.

मौसम विभाग ने 10 अक्टूबर के लिए जो पूर्वानुमान दिया है उसके मुताबिक करवाचौथ के दिन प्रदेश भर में मौसम पूरी तरह साफ रहेगा. दिन में अच्छी धूप खिली रहेगी और रात में भी आसमान में बादल नजर नहीं आएंगे. ऐसे में सुहागिनों चांद का दर्शन करने में अधिक परेशानी नहीं आएगी.

अगले 5 दिनों तक कैसा रहेगा मौसम?

मौसम विभाग के मुताबिक 11 अक्टूबर को भी प्रदेश में मौसम साफ रहेगा. साथ ही 12 अक्टूबर को भी प्रदेश में कहीं भी बारिश होने के आसार नहीं है. 12 अक्टूबर को भी पश्चिमी यूपी में मौसम शुष्क रह सकता है. इसके अलावा मौसम विभाग ने 13-14 अक्टूबर के लिए अपने पूर्वानुमान में बारिश का कोई अलर्ट जारी नहीं किया है.

कैसा रहा पिछले 24 घंटे का मौसम

मौसम विभाग के ताजा अपडेट के मुताबिक 09 अक्तूबर को ओरई में अधिकतम तापमान 35.2, बस्ती में 35, फिर प्रयागराज में 34.4 डिग्री दर्ज किया गया. वहीं, अगर न्यूनतम तापमान की बात करें को सबसे कम नजीबाबाद, बुलंदशहर और मेरठ में 19 डिग्री. फिर मुजफ्फरनगर और हरदोई में 19.5 डिग्री.

ठंडक की हो गई शुरुआत?

तापमान में जिस तरह 2 से 3 डिग्री की गिरावट है उसके चलते प्रदेश भर में गुलाबी ठंड का एहसास होना शुरू हो गया है. फिलहाल मौसम स्थिर लेकिन माना जा रहा है कि दीपावली आते-आते ठंडक पूरी तरह से दस्तक दे देगा, जिसके चलते लोगों को रजाई, कंबल और ऊनी कपड़े निकालने की नौबत आ जाएगी. बता दें कि ठंड के शुरुआती दिनों में खुद का ख्याल रखना जरूरी हो जाता है. इस दौरान बीमार पड़ने का खतरा ज्यादा रहता है.