CM सिटी में योगी की सुरक्षा में चूक! कार से उतरते ही सामने से दौड़ी गाय, सुपरवाइजर सस्पेंड
गोरखपुर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सुरक्षा में एक बड़ी चूक सामने आई है. मुख्यमंत्री अपनी कार से उतर रहे थे, इतने में एक गाय उनकी ओर दौड़ पड़ी. हालांकि, समय रहते सुरक्षा में तैनात जवानों ने गाय को रोक लिया, लेकिन यह एक गंभीर लापरवाही है.
गोरखपुर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सुरक्षा में लापरवाही की घटना सामने आई है. सीएम योगी एक समारोह के उद्घाटन के लिए पहुंचे थे. वह जब अपनी कार से उतर रहे थे, उस समय यह घटी. सुरक्षा घेरे को तोड़ते हुए उनकी ओर एक गाय दौड़ पड़ी. हालांकि, सुरक्षा में तैनात जवानों ने समय रहते गाय को सीएम के पास आने से पहले रोक लिया.
मुख्यमंत्री योगी शुक्रवार शाम को गोरखनाथ में एक ओवरब्रिज का उद्घाटन करने पहुंचे थे. इस दौरान उनके साथ गोरखपुर सांसद रवि किशन भी मौजूद थे. सीएम योगी की सुरक्षा में लापरवाही के लिए नगर निगम सुपरवाइजर अरविंद कुमार को निलंबित किया गया है. इस महीने (दिसंबर-2025) में यह तीसरी बार है जब सीएम योगी की सुरक्षा में सेंध लगी है.
नगर आयुक्त ने दिए इंटरनल जांच के निर्देश
दरअसल, कार्यक्रम में सीएम योगी के पहुंचते ही एक गाय दौड़ती हुई सामने आ गई थी. हालांकि, सुरक्षा में तैनात 15 जवान ने गाय को सीएम के पास पहुंचने से पहले ही घेरकर रोक लिया, और उसे दूसरी तरफ भगा दिया. वहीं, इस घटना की 25 सेकेंड का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. वहीं, अब इस घटना की जांच शुरू कर दी गई है.
सुपरवाइजर अरविंद कुमार पर पूरे एरिया में नगर निगम से जुड़े काम की मॉनिटरिंग की जिम्मेदारी थी, इसलिए उन्हें शुरूआती जांच में लापरवाही बरतने को लेकर सस्पेंड कर दिया गया है. वही, इस मामले में नगर आयुक्त गौरव सिंह सुगरवाल ने इंटरनल जांच के निर्देश दिए हैं, ताकि यह पता लग सकेगी सुरक्षा घेरा होने के बावजूद गाय अंदर कैसे पहुंच गई.
इस महीने तीसरी बार सीएम की सुरक्षा में चूक
किसी भी बीवी मोमेंट से पहले पूरे रास्ते और कार्यक्रम स्थल की जांच की जाती है. इस तरीके की घटना होना कम सुरक्षा में कहीं ना कहीं भारी चूक है. इस घटना का वीडियो रविवार को सामने आया. इससे पहले 2 दिसंबर को वाराणसी में एक शराबी उनके पास पहुंचने की कोशिश की थी, जबकी 4 दिसंबर को अचानक एक बस उनके काफिले के सामने पहुंच गई थी.
