मॉरीशस के प्रधानमंत्री पहुंचे वाराणसी, गंगा आरती में लिया हिस्सा; लगाए हर हर महादेव के नारे
मॉरीशस के प्रधानमंत्री नवीनचंद्र रामगुलाम ने काशी के दशाश्वमेध घाट पर विश्व-प्रसिद्ध गंगा आरती में भाग लिया. रविदास घाट से क्रूज द्वारा पहुंचकर उन्होंने भव्य आरती का दीदार किया. प्रधानमंत्री रामगुलाम मंत्रमुग्ध होकर आरती देखते रहे और "हर हर महादेव" का जयघोष किया.
मॉरीशस के प्रधानमंत्री नवीनचंद्र रामगुलाम अपनी पत्नी के साथ भारत दौरे पर हैं. इस दौरान वह गुरुवार को काशी के दशाश्वमेध घाट पर विश्व-प्रसिद्ध गंगा आरती में भाग लिया. वह अगले दो दिन तक वाराणसी में ही रहेंगे.
1 / 8
मॉरीशस के प्रधानमंत्री का यह तीसरा काशी दौरा है. गुरुवार को उन्होंने रविदास घाट से क्रूज द्वारा दशाश्वमेध घाट पहुंचे, जहां उन्होंने भव्य आरती का दीदार किया. आरती में देशी-विदेशी श्रद्धालु भी उपस्थित थे.
2 / 8
प्रधानमंत्री रामगुलाम मंत्रमुग्ध होकर आरती देखते रहे और “हर हर महादेव” का जयघोष किया. गंगा सेवा निधि के अध्यक्ष ने उनका स्वागत किया. उन्होंने कहा कि यह दर्शन उनके लिए आध्यात्मिक अनुभव रहा.
3 / 8
बाढ़ के चलते दशाश्वमेध घाट के छत पर गंगा आरती की जा रही है. ऐसे में बृहस्पतिवार को आरती स्थल को आकर्षक रूप से सजाया गया है. इस दौरान सात अर्चकों द्वारा परंपरागत तरीके से आरती संपन्न कराई गई, जिसमें विशेष भव्यता देखने को मिली.
4 / 8
आरती शाम 6:47 बजे शुरू होकर 7:26 बजे तक लगभग 40 मिनट चली. गंगा सेवा निधि के अध्यक्ष सुशांत मिश्र ने बताया अतिथि का स्वागत काशी के प्रसिद्ध लाल पेड़ा और अंगवस्त्र-दुपट्टा भेंट कर किया गया.
5 / 8
इससे पहले पीएम नरेंद्र मोदी और मॉरीशस के प्रधानमंत्री के बीच होटल ताज में द्विपक्षीय मुद्दों पर बैठक हुई. वही, वाराणसी में भव्य स्वागत पर मॉरीशस के प्रधानमंत्री ने कहा,’मुझे और मेरी पत्नी को जो स्वागत मिला, उससे हम दोनों ही आश्चर्यचकित रह गए.’
6 / 8
उन्होंने कहा कि किसी भी अन्य प्रधानमंत्री को ऐसा स्वागत कभी नहीं मिला होगा. मुझे खुशी है कि यह पीएम मोदी का निर्वाचन क्षेत्र है. मैं समझ सकता हूं कि आप इतनी बड़ी संख्या में क्यों चुने जाते हैं. यह भारत की मेरी चौथी आधिकारिक यात्रा है.
7 / 8
मॉरीशस के प्रधानमंत्री इससे पहले 22 जनवरी 2019, 28 फरवरी 2020 और सितंबर 2023 में भी वाराणसी आ चुके हैं, जहां वह गंगा आरती में शामिल हुए थे. इसके अलावा यह उनकी भारत की चौथी आधिकारिक यात्रा है.