‘वोट कटवा हूं और वोट काटने आ रहा हूं बिहार… ‘ शंकराचार्य की पार्टियों को चेतावनी
शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने बिहार चुनाव को लेकर एक बयान दिया है. उन्होंने खुद को वोट कटवा बताते हुए पॉलिटिकल पार्टियों को चेतावनी दी है. शंकराचार्य का ये बयान ऐसे समय में आया है, जब वे 12 सितंबर से बिहार के चुनावी दौरे पर जाने वाले हैं.

ज्योतिषपीठ के शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने खुद को वोट कटवा बताते हुए राजनीतिक दलों को चेतावनी दी है. उन्होंने ये बयान ऐसे समय दिया है, जब वे 12 सितंबर से बिहार के चुनावी दौरे पर रहेंगे. वे बिहार के सभी जिले में जाएंगे और गौ- रक्षा के नाम पर निर्दलीय उम्मीदवारों को अपना समर्थन देंगे. शंकराचार्य का कहना है कि वे किसी भी पार्टी के कैंडिडेट का समर्थन नही करेंगे.
शंकराचार्य ने बताई वजह
शंकराचार्य ने कहा कि जब सब कुछ वोट से ही तय होना है तो ऐसे में वे वोटरों के बीच जाएंगे और गौ- रक्षा के प्रति लोगों से समर्थन जुटाएंगे. उनका कहना है कि वे समाज को इस बात का एहसास दिलाएंगे कि गौ- रक्षा एक अहम मुद्दा है और लोगों को इसके बारे में भी ध्यान देना चाहिए.
उन्होंने कहा कि वे लोगों के बीच इस बात का प्रचार करेंगे कि जो लोग भी गौ- हत्या के ख़िलाफ हैं, गाय को राष्ट्र माता का दर्जा दिलाने के लिए संकल्पित है, वे एकजुट होकर निर्दलीय कैंडिडेट को अपना वोट दें. शंकराचार्य ने कहा कि हम किसी भी पार्टी के समर्थन में नही हैं, क्योंकि किसी दल ने गौ- हत्या के ख़िलाफ लड़ाई में हमें समर्थन नही दिया.
खुद को बताया वोट कटवा
जब उनसे इस मुहिम के चलते बीजेपी के नुकसान के गुणा- गणित के बारे में पूछा गया तो उन्होंने साफतौर से कहा कि हमे बीजेपी कासे कोई लेना- देना नहीं है. सबको पता है कि गौ- रक्षा और सनातन के नाम पर वोट कौन मांगता है. जमीनी हकीकत में गौ- रक्षा के लिए क्या काम किया जा रहा है, ये सब जानते हैं. उन्होंने कहा कि जो लोग गौ- हत्या नहीं रोक पाएं उनको डर लगना स्वाभाविक बात है. उन्होंने कहा कि मैं वोट कटवा हूं, बीजेपी, कांग्रेस, आरजेडी और जेडीयू सबके वोट काटूँगा.