बागपत में युवक का शव मिलने से हड़कंप, सिर में लगी थी दो गोलियां; जांच में जुटी पुलिस
बागपत के बड़ौत में एक युवक का शव पूर्वी यमुना नहर के किनारे मिला है. युवक के सिर में दो गोलियां लगी थीं. पुलिस ने घटनास्थल से बीड़ी और लाइटर बरामद किए हैं. शव की पहचान नहीं हो सकी है. पुलिस की ओर से आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है.

बागपत के बड़ौत कोतवाली इलाके में गुरुवार को एक युवक का शव मिला है. मृतक युवक की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है, उसकी उम्र लगभग 28 साल बताई जा रही है. उसके सिर में दो गोलियां मारी गई थी. शव पूर्वी यमुना नहर की पटरी पर पाया गया है. पुलिस घटनास्थल पर मौजूद है और आसपास के लोगों से पूछताछ जारी है.
यह घटना बड़ौत के छपरौली रोड पर पूर्वी यमुना नहर की पटरी की है. हमलावरों ने हत्या के बाद शव को सुनसान नहर की पटरी पर फेंककर फरार हो गए थे. स्थानीय लोगों ने शव को सबसे पहले देखा. जिसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई. एएसपी प्रवीण कुमार और सीओ विजय कुमार समेत भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचे हैं.
मौके से बीड़ी और लाइटर भी हुआ बरामद
एएसपी प्रवीण कुमार ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव का निरीक्षण किया. साथ ही आसपास के लोगों से पूछताछ की. पुलिस को मौके से बीड़ी और लाइटर भी बरामद हुआ है. जिससे पुलिस यह भी जांच कर रही है कि क्या मृतक शराब पी रहा था या उसके साथ कोई और था. पुलिस आपसी रंजिश के एंगल से भी जांच कर रही है.
पुलिस ने घटनास्थल की छानबीन करते हुए आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालना शुरू कर दिया है. फिलहाल मृतक की पहचान नहीं हो सकी है. पुलिस ने आसपास के थानों में दर्ज गुमशुदगी की रिपोर्टों से मिलान करना शुरू कर दिया है. साथ ही आसपास के लोगों से मृतक की पहचान करने की अपील की गई है
प्रशासन पर शव के पहचान का दबाव बढ़ा
एएसपी प्रवीण कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला आपसी रंजिश या दुश्मनी से जुड़ा हो सकता है. लेकिन अन्य पहलुओं पर भी जांच की जा रही हैय. उन्होंने कहा कि पहचान के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी. वहीं, शव की शिनाख्त न हो पाने से प्रशासन पर पहचान का दबाव बढ़ गया है. एएसपी ने दावा किया कि वारदात का जल्द खुलासा किया जाएगा.