हाथों में वंशी धारण कर हिंडोले में सवार हुईं राधा रानी, हरियाली तीज पर मनाया गया झूलनोत्सव

वृंदावन के इस मंदिर में यह ऐसा विग्रह है जहां राधा रानी स्वयं वंशी धारण कर भक्तों को दर्शन देती हैं. मंदिर के सेवायत चैन गोस्वामी कहते हैं कि यहां हमेशा की तरह ही इस वर्ष भी झूलनोत्सव का आयोजन किया गया है. इसमें ठाकुर 13 दिन तक यानी हरियाली तीज से लेकर रक्षाबंधन तक चांदी के हिंडोले में विराजमान होकर और बंसी धारण कर भक्तों को दर्शन देंगे.

हाथों में वंशी धारण कर हिंडोले में सवार हुईं राधा रानी, हरियाली तीज पर मनाया गया झूलनोत्सव
हरियाली तीज के पावन पर्व पर ब्रजभूमि पर खूब जश्न का आयोजन हो रहा है. यहां विभिन्न मंदिरों में भगवान को हिंडोला में विराजमान कर भक्तों को दर्शन कराए जा रहे हैं. यह पर्व तीर्थ नगरी वृंदावन में बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया.
1 / 6
हाथों में वंशी धारण कर हिंडोले में सवार हुईं राधा रानी, हरियाली तीज पर मनाया गया झूलनोत्सव
वही वृंदावन के विभिन्न विभिन्न मंदिरों में रविवार की शाम को ठाकुर जी हिंडोला में विराजमान हुए और देर रात तक भक्तों को दर्शन दिए. इसी क्रम में वृंदावन के राधा वल्लभ, गोपेश्वर महादेव, राधा रमण आदि मंदिरों में भी भव्य झूलनोत्सव का आयोजन किया गया.
2 / 6
हाथों में वंशी धारण कर हिंडोले में सवार हुईं राधा रानी, हरियाली तीज पर मनाया गया झूलनोत्सव
वृंदावन के प्राचीन मंदिर शाहजहांपुर जिसे राधा गोविंद देव मंदिर के नाम से भी जाना जाता है, में बड़े जश्न का आयोजन हुआ. वृंदावन के प्रताप बाजार स्थित मंदिर में ठाकुर जी को झूला झुलाने के लिए बड़ी संख्या में भक्त पहुंचे थे. झूलनोत्सव के बाद भक्तों को प्रसाद वितरित किया गया.
3 / 6
हाथों में वंशी धारण कर हिंडोले में सवार हुईं राधा रानी, हरियाली तीज पर मनाया गया झूलनोत्सव
इस कार्यक्रम में ठाकुर गोविंद देव और राधा रानी बंसी धारण कर हिंडोले में विराजमान हुई और भक्तों को दर्शन दिए. भगवान के साथ लाडली जू सरकार के इस स्वरुप को देखने के लिए ब्रज भूमि ही नहीं, आसपास के इलाकों से भी बड़ी संख्या में लोग पहुंचे थे.
4 / 6
हाथों में वंशी धारण कर हिंडोले में सवार हुईं राधा रानी, हरियाली तीज पर मनाया गया झूलनोत्सव
बता दें कि वृंदावन के इस मंदिर में यह ऐसा विग्रह है जहां राधा रानी स्वयं वंशी धारण कर भक्तों को दर्शन देती हैं. मंदिर के सेवायत चैन गोस्वामी कहते हैं कि यहां हमेशा की तरह ही इस वर्ष भी झूलनोत्सव का आयोजन किया गया है. इसमें ठाकुर 13 दिन तक यानी हरियाली तीज से लेकर रक्षाबंधन तक चांदी के हिंडोले में विराजमान होकर और बंसी धारण कर भक्तों को दर्शन देंगे.
5 / 6
हाथों में वंशी धारण कर हिंडोले में सवार हुईं राधा रानी, हरियाली तीज पर मनाया गया झूलनोत्सव
हरियाली तीज के पावन पर्व पर भगवान को घेवर, फेनी, जलेबी आदि का विशेष भोग तैयार किया जाता है. भगवान को भोग लगाने के बाद यही प्रसाद भक्तों में वितरित किया जाता है. उन्होंने बताया कि मंदिर में आज फूल बंगले का भी आयोजन किया गया है.
6 / 6