‘सैयारा’ के गाने पर Reel बना बयां किया दर्द, फिर कांस्टेबल की पत्नी ने लगाई फांसी, रुला देगी ये कहानी
लखनऊ में एक कांस्टेबल की पत्नी सौम्या कश्यप ने घरेलू हिंसा और प्रताड़ना से तंग आकर आत्महत्या कर ली. आत्महत्या से पहले उसने "सैयारा" गाने पर रील बनाई और वीडियो में पति, जेठ और ननदोई पर मारपीट और दूसरी शादी की धमकी देने का आरोप लगाया. वीडियो में उसने पुलिस में शिकायत करने की बात भी कही लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई.

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक कांस्टेबल की पत्नी के सुसाइड ने पूरे समाज को हिलाकर रख दिया है. राजधानी में बख्शी का तालाब (बीकेटी) थाना क्षेत्र में कांस्टेबल की पत्नी ने रविवार की दोपहर में सुसाइड किया था. सुसाइड से पहले उसने दो वीडियो भी बनाए थे. यह वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद पहुंची पुलिस ने महिला का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. मृत महिला की पहचान बीकेटी थाने में तैनात कांस्टेबल अनुराग सिंह की पत्नी सौम्या कश्यप (25) के रूप में हुई है.
अपने घर में फांसी लगाने से पहले सौम्या ने दो भावुक वीडियो इंस्टाग्राम पर पोस्ट किए. इसमें उसने अपने सुसाइड के लिए पति अनुराग सिंह, जेठ और पति के बहनोई को जिम्मेदार बताया. कहा कि इनके द्वारा आए दिन की जा रही मारपीट, मानसिक प्रताड़ना और दूसरी शादी करने की धमकी से वह तंग आ चुकी थी. इस वीडियो में मूल रूप से मैनपुरी के आलीपुर खेड़ा की रहने वाली सौम्या ने अपना दर्द बयां किया है. कहा कि साल 2023 में उसकी मुलाकात मैनपुरी के किसई जगदीशपुर निवासी कांस्टेबल अनुराग सिंह से हुई थी.
पिछले साल दर्ज कराया था रेप का मुकदमा
पहले दोनों में दोस्ती हुई और बहुत जल्दी यह दोस्ती प्यार में बदल गई. इसके बाद दोनों लिव-इन में रहने लगे. हालांकि कुछ ही दिन बाद दोनों में झगड़े हुए तो उसने उसने मैनपुरी में अनुराग के खिलाफ दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज करा दिया था. इसके बाद एक समझौते के तहत अनुराग ने 9 जनवरी 2024 को उसके साथ लखनऊ के शीतला माता मंदिर में शादी कर ली. सौम्या ने अपने वीडियो में बताया कि शादी के बाद वह कुछ दिन अपने मायके में रही और हाल ही में वह अनुराग के पास रहने आ गई. यहां अनुराग ने बीकेटी थाना क्षेत्र के मामपुर बाना में किराए का घर लिया था.
इंस्टा पर पोस्ट किया दो वीडियो
इसी बीच रविवार की सुबह 9 बजे सौम्या का पहला वीडियो फेसबुक और इंस्टाग्राम पर वायरल हुआ. इसमें वह अपने शरीर पर मारपीट के निशान दिखा रही थी. फिर दोपहर करीब 12 बजे उसका दूसरा वीडियो सामने आया. इसमें वह रोते हुए आपबीती बयां कर रही थी. इसमें सौम्या बता रही थी कि उसके पति अनुराग सिंह, जेठ और पति के बहनोई (जो पीएसी में तैनात हैं) उसे लगातार शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहे थे.
थाने में नहीं हुई सुनवाई
यही नहीं, वो अनुराग की दूसरी शादी की धमकी दे रहे थे. वीडियो में उसने सीएम योगी और पीएम मोदी से गुहार लगाते हुए कहा कि बेटियां कहीं सुरक्षित नहीं हैं. वह अपनी शिकायत लेकर थाने गई, शिकायत दी, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई. उसने कहा कि वह मर जाए तो उन्हें छोड़ना नहीं. वीडियो देखकर पुलिस उसके घर पहुंची, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी और फांसी लगा चुकी थी.
सौम्या रील भी हुआ वायरल
अपर पुलिस उपायुक्त (उत्तरी लखनऊ) जितेंद्र दुबे ने बताया कि फोरेंसिक टीम के साथ मामले की जांच कराई जा रही है. बता दें कि घटना से ठीक पहले सौम्या ने एक और रील बनाया था. इसमें सौम्या हाथों में लखी चटखदार मेंहदी दिखाते हुए नजर आ रही है. वहीं पीछे से फिल्म सैयारा का गाना सुनाई दे रहा है. इसके कुछ घंटे बाद ही उसने सुसाइड किया है.



