‘5 नहीं बल्कि 6 तत्वों से बना है ब्रह्मांड…’ इस शख्स ने किया अनोखा दावा, JNU में प्रेजेंट किया मॉडल
अभी तक वैज्ञानिक ऐसा मानते आए हैं कि ब्रह्मांड का निर्माण 5 मुख्य एलिमेंट्स से हुआ है. लेकिन कानपुर के रहने वाले एक शख्स ने एक ऐसा अनोखा दावा किया है, जो कि माडर्न साइंस को भी चुनौती देने वाला है. इस शख्स का दावा है कि ब्रह्मांड 5 नहीं बल्कि 6 तत्वों से मिलकर बना है. इसके लिए उसने बाकायदा JNU में अपने मॉडल का प्रेजेन्टेशन दिया. उसका ये मॉडल माडर्न साइंस को कैसे चुनौती दे रहा है. आपको विस्तार से बताते हैं.

ब्रह्मांड के में 5 तत्वों के मौजूद होने की बात वैज्ञानिक अब तक मान रहे हैं. लेकिन कानपुर के एक शख्स ने एक ऐसा मॉडल तैयार किया है, जिसमें उसने दावा किया है कि ब्रह्माण्ड में 5नहीं बल्कि 6 तत्व मौजूद है. और उसके मुताबिक 6वां तत्व है काल यानी समय. उनका दावा है कि बिना इस 6वें तत्व के बाकी सारे तत्वों का कोई वजूद नहीं है.
वे इस बात को प्रूफ करने के लिए काफी प्रयास करते दिखाई दे रहे हैं. उन्होंने अपने मॉडल को देश की जानी- मानी यूनिवर्सिटी JNU में भी प्रेजेन्ट कर चुके हैं. हांलाकि इस बात की सच्चाई का पता लगाने के लिए दिल्ली यूनिवर्सिटी के 2 रिसर्चर्स इसे लेकर रिसर्च कर रहे हैं.
ये है 6 वां तत्व
कानपुर के रहने वाले हरिकांत बाजपेई पुलिस विभाग के रिटायर अफसर हैं. उन्होंने एक किताब लिखी है. इस किताब में उन्होंने दावा किया है कि इस ब्रह्मांड का निर्माण 6 तत्वों से मिलकर हुआ है. 6वें तत्व को काल यानी समय बताया गया है. उनका दावा है कि उन्होंने अपने इस दावे को लेकर JNU में प्रेजेंटेशन दिया था. जिसके चलते यूनिवर्सिटी ने उन्हें प्रतिभागी के तौर पर प्रमाणपत्र भी दिया था. हांलाकि उनकी मांग है कि इस नए दावे को प्रकाश में लाया जाए जिसके चलते उनकी खोज पर काम किया जा सके.
रामचरित मानस में भी जिक्र
प्रसिद्ध धर्मग्रंथ रामचरित मानस में भी सृष्टि के निर्माण का जिक्र देखने को मिलता है. रामचरितमानस के मुताबिक ब्रह्मांड का निर्माण 5 ही मूलभूत तत्वों से मिलकर हुआ है. इसके लिए एक चौपाई का भी जिक्र आता है. हांलाकि ये जो नया दावा किया गया है, इसे लेकर देखने वाली बात होगी कि साइंटिफिक रिसर्च के बाद ये दावा कितना अहम है या फिर ये एक कपोल- कल्पित कल्पना ही है.



