UP के 20 जिलों में घना कोहरा, इस तारीख को बारिश का भी अलर्ट

मौसम विभाग ने प्रदेश के 8 जिले में कोल्ड डे का अलर्ट जारी किया है. वहीं, 20 जिलों में भारी शीतलहर की स्थिति भी बनी हुई है. फिलहाल, प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ गुजर चुका है. अब अंदेशा लगाया जा रहा है कि आने वाले दिनों में न्यूनतम तापमान में और कमी आ सकती है.

यूपी के मौसम का हाल

उत्तर प्रदेश में ठिठुरन बढ़ गई है. सुबह-शाम धूप निकलने के बाद भी भारी गलन का एहसास हो रहा है. पश्चिमी विक्षोभ आने से ठंड में कमी की संभावना जताई गई थी. उसका भी कुछ खास असर नहीं हुआ. ठंड जस की तस बनी रही है. अब पश्चिमी विक्षोभ गुजर चुका है. इसके चलते प्रदेश में न्यूनतम तापमान में बेहद तेजी से कमी आएगी.

मौसम विभाग ने आशंका जताई है कि प्रदेश में कोहरे की स्थिति फिर से वापस आ सकती है. मौसम विभाग के आज के पूर्वानुमान के मुताबिक प्रदेश के तकरीबन 8 जिले में कोल्ड डे जैसे हालात होंगे. वहीं, 20 जिलों में भारी शीतलहर की स्थिति देखी जा सकेगी.

इन जिलों में भारी कोहरे का आसार

सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, गाजियाबाद, बिजनौर, मेरठ, बागपत, हापुड़, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, लखीमपुर खीरी, बहराइच, श्रावस्ती, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, महाराजगंज, झांसी, ललितपुर, महोबा, हमीरपुर, बांदा, चित्रकुट, जालौन, इटावा और आगरा में भारी कोहरा पड़ सकता है. इस दौरान विजिबिलिटी भी कम रहेगी.

4 डिग्री से नीचे चला गया तापमान

मौसम विभाग ने 18 जनवरी के आसपास प्रदेश, खासकर पूर्वी हिस्से में बारिश का अनुमान जताया है. इससे मौसम में और ठंडक बढ़ सकती है. फिलहाल, पिछले 24 घंटे के दौरान बरेली 3.8 डिग्री के साथ सबसे कम तापमान वाला शहर रहा है. फिर मुजफ्फरनगर में 3.9, अलीगढ़ में 4.4, मेरठ में 4.5 और आगरा में 4.9 न्यूनतम तापमान रहा.

अधिकतम तापमान में हो रहा इजाफा

वहीं, अगर अधिकतम तापमान की बात करें तो सबसे ज्यादा वाराणसी में 24.2 डिग्री न्यूनतम तापमान रहा. फिर गोरखपुर में 24 डिग्री, प्रयागराज में 23.8 और बहराइच में 23.6 डिग्री मैक्सिमम टेंपरेचर रिकॉर्ड किया गया है. बता दें कि दिन में अच्छी-खासी धूप खिले रहने के चलते अधिकतम तापमान में पिछले कुछ दिनों से इजाफा दर्ज किया जा रहा है.