UP वालों को कुछ दिनों के लिए भयंकर सर्दी से राहत, लेकिन इस तारीख से फिर झेलना पड़ सकता है ठंड का कहर

यूपी के 75 जिलों में आज ग्रीन जोन की स्थिति है. इसके अलावा 22 जनवरी से पूरे प्रदेश में बारिश का अलर्ट है. यह स्थिति 4 दिनों तक बनी रह सकती है. मौसम विभाग की मानें बारिश का दौर खत्म होने के बाद 27 तारीख के बाद फिर से ठंड में बढ़ोतरी हो सकती है.

यूपी में मौसम

उत्तर प्रदेश में मौसम का मिजाज बदल गया है. न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई है. मौसम विभाग का मानें तो उत्तर प्रदेश में इस वक्त दो पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हैं. इसके चलते ठंडक में कमी आई है. इन पश्चिमी विक्षोभ का असर खत्म होते ही प्रदेश में ठंडक फिर से दस्तक देगा.

प्रदेश में आज ग्रीन जोन की स्थिति

मौसम विभाग की तरफ से प्रदेश के सभी 75 जिलों में ग्रीन जोन की स्थिति घोषित की गई है. 22 जनवरी को पश्चिमी उत्तर प्रदेश और 23 जनवरी को पूर्वी उत्तर प्रदेश में बारिश का अलर्ट भी जारी किया गया है. इसके अलावा 24, 25 और 26 जनवरी को भी प्रदेश में बारिश का अलर्ट है. मौसम विभाग की मानें बारिश का दौर खत्म होने के बाद 27 तारीख के बाद फिर से ठंड में बढ़ोतरी हो सकती है.

हल्की सी लापरवाही से हो सकते हैं बीमार

बता दें हाल में प्रदेश में कड़ाके की ठंड रिकॉर्ड की गई थी. पारा गिरकर 3 डिग्री से नीचे पहुंच गया. भारी शीतलहर की स्थिति में सड़क हादसों में बढ़ोतरी हो गई थी. ऐसे में ठंड में कमी लोगों के लिए राहत लेकर आई है. लेकिन तापमान में उतार-चढ़ाव के चलते लोगों के बीमार होने की आशंका बढ़ जाती है.

ठंड में कमी आने के बाद भी लापरवाही ना बरतें. अब ठंडक इतनी है कि गर्म कपड़े पहनने की सख्त जरूरत है. आपकी हल्की सी लापरवाही तबीयत खराब कर सकती है. तापमान में उतार-चढ़ाव वाले मौसम में बीमार होने से बचने के लिए खुद को अलर्ट रखने की सख्त आवश्यकता होती है.

मुजफ्फरगर रहा सबसे ठंडा जिला

पिछले 24 घंटे के दौरान मुजफ्फरगर सबसे ठंडा जिला रहा. यहां न्यूनतम तापमान 7.1 डिग्री दर्ज किया गया. फिर बरेली में 7.5, बाराबंकी और कानपुर में 8 डिग्री न्यूनतम तापमान रिकॉर्ड किया गया. वहीं, अधिकतम तापमान की बात करें तो बहराइच में सबसे ज्यादा 27 डिग्री रिकॉर्ड किया गया. फिर झांसी में 26.8, वाराणसी और लखनऊ में 26.4 और लखीमपुर में 26.2 अधिकतम तापमान दर्ज किया गया.