बारिश बंद गुलाबी ठंड शुरू, मौसम विभाग के अपडेट से जानें यूपी के तापमान में कितनी गिरावट

प्रदेश में अधिकतम और न्यूनतम तापमान में गिरावट आई है. ताजा अपडेट के मुताबिक कई जिलों में 3 डिग्री तक न्यूनतम और अधिकतम तापमान गिरा है. इसके चलते सिहरन का एहसास होना शुरू हो गया है.

यूपी के मौसम का क्या है हाल

प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से हो रही बारिश फिलहाल दक्षिण पश्चिमी मॉनसून की विदाई के साथ रूक गई है. लेकिन इसके चलते सिरहन की शुरुआत हो गई है. सुबह-शाम के समय गुलाबी ठंडक का एहसास होना शुरू हो गया है. इसके साथ ही उमस भरी गर्मी से लोगों को राहत मिली है.

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक 13 अक्टूबर तक मौसम साफ रहेगा. प्रदेश के अधिकतर स्थानों पर बारिश का कोई पूर्वानुमान नहीं. अगले कुछ दिनों तक ग्रीन जोन की स्थिति बनी रहेगी, जिसके चलते दिन में धूप खिली रहेगी. हालांकि, रात में ठंडक एहसास होगा, जिससे बचने के लिए आप पतले कंबल का इस्तेमाल कर सकते हैं.

3 डिग्री तक गिरा तापमान

प्रदेश में बारिश के बाद तापमान में भी गिरावट आई है. कई जिलों में 3 डिग्री तक न्यूनतम और अधिकतम तापमान गिरा है. मौसम विभाग के मुताबिक धीरे-धीरे दीपावली तक तापमान में और गिरावट आएगी, जिससे ठंडक में इजाफा होगा. उसके बाद आपको गर्म कपड़े और रजाईयों को निकालना पड़ सकता है.

मेरठ रहा सबसे ठंडा

यूपी के तकरीबन सभी जिलों के अधिकतम और न्यूनतम तापमान में गिरावट आई है. ओरई में अधिकतम तापमान 35, प्रयागराज में 34.6 और वाराणसी में 34.2 डिग्री दर्ज किया गया. कानपुर और लखीमपुर खेरी में 34 डिग्री तापमान दर्ज किया गया है, जो और दिनों से कम है.

वहीं न्यूनतम तापमान की बात करें तो सबसे कम मेरठ में 18.3 और नजीबाबाद में 18.5 डिग्री तापमान पाया गया. फिर मुजफ्फरनगर में 18.4 डिग्री दर्ज किया गया. इसके अलावा अलीगढ़ 19.4 और बाराबंकी में 20.4 न्यूनतम तापमान पाया गया. अगर न्यूनतम तापमान पर भी गौर करें तो पाएंगे कि इसमें भी अन्य दिनों के मुकाबले 3 डिग्री तक तापमान में गिरावट आई है.

अक्टूबर महीने में क्यों हुई बारिश

अक्टूबर महीने में वैसे तो बरसात नहीं होती है, लेकिन इस बार पश्चिमी विक्षोभ के चलते ऐसा हुआ. यह विक्षोभ भूमध्य सागर से आती है और पूर्व की ओर बढ़ते हुए उत्तर भारत के मौसम को प्रभावित करती है. इसी के चलते उत्तर प्रदेश में भी इस बार अक्टूबर के महीने सामान्य से अधिक बारिश हुई.