‘मेरा पति ISI एजेंट, रच रहा कोई बड़ी साजिश…’ महिला की शिकायत सुन हैरान रह गई लखनऊ पुलिस
लखनऊ में एक महिला ने अपने पति पर पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI का एजेंट होने का सनसनीखेज आरोप लगाया है. महिला के अनुसार, उसका पति बड़ी साजिश रच रहा है और अक्सर पाकिस्तान जाता है. शिकायत के बाद, लखनऊ पुलिस ने पति के खिलाफ FIR दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. महिला ने दहेज उत्पीड़न और बच्चे को मारने की कोशिश का भी आरोप लगाया है.

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक हैरान करने वाली घटना हुई है. यहां कैसरबाग कोतवाली पहुंची एक महिला ने अपने ही पति के खिलाफ शिकायत दी है. बताया कि उसका पति पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई का एजेंट है और पाकिस्तानी अफसरों के संपर्क में है. इस समय वह किसी बड़ी साजिश को अंजाम देने की फिराक में है. महिला ने अपनी शिकायत में बताया कि उसका पति कई बार पाकिस्तान की यात्रा कर चुका है.
24 साल की इस महिला की शिकायत सुनकर पुलिस वाले भी पहले हैरान रह गए. लेकिन बाद में मामले की गंभीरता को देखते हुए उसके पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है. महिला ने बताया कि एक साल पहले ही उसकी शादी हुई थी. शादी के बाद से ही वह अपने घर में कुछ संदिग्ध लोगों को आते जाते देख रही है. यह लोग जब भी आते हैं, उसका पति उन्हें लेकर बाहर चला जाता है और उनसे धीमी आवाज में बात करता है.
20 मिनट में मिल जाता है वीजा
महिला ने पुलिस को बताया कि पाकिस्तान से जब भी आदेश आता है, उसका पति पाकिस्तान जाने के लिए निकल पड़ता है. जितनी देर में वह घर से एयरपोर्ट पहुंचता है, उतनी ही देर में उसका वीजा कंफर्म हो जाता है. महिला ने अपने पति के पासपोर्ट और विदेश यात्रा के रिकार्ड की जांच कराने की मांग की है. कहा कि उसके पति के कुछ रिश्तेदार पाकिस्तान की सेना में अफसर हैं. उन्हीं के जरिए उसका पति आईएसआई के संपर्क में है.
दहेज उत्पीड़न की भी शिकायत
कैसरबाग निवासी इस महिला सानिया शाहिद उर्फ जकिया खातून ने पुलिस को दिए शिकायत में बताया कि एक साल पहले ही उसकी शादी यहां रहने वाले जीशान अख्तर के साथ हुई थी. इस शादी में उसके पिता ने खूब दान दहेज दिया था, लेकिन ससुरालियों का मन नहीं भरा. ऐसे में बाद में उसे दो लाख रुपये और कार भी उसके पिता ने दिया. इसके बाद भी जब वह प्रेग्नेंट हुई तो उसे मायके भेज दिया गया. वहीं उसे बेटी हुई तो आरोपी पति ने उसका गला घोंटने की कोशिश की.
मामले की जांच में जुटी पुलिस
कैसरबाग कोतवाल अंजनी मिश्रा के मुताबिक महिला के आरोप बेहद संगीन हैं. आरोपों के आधार पर उसके पति जीशान के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी गई है. उसके विदेश दौरों की जांच तो हो ही रही है, दहेज उत्पीड़न के भी मामले की छानबीन कराई जा रही है. उन्होंने बताया कि जांच के दौरान जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके मुताबिक आगे की कार्रवाई की जाएगी.