कानपुर में बीच बाजार स्कूटियों में हुआ धमाका, चपेट में आए 8 लोग
कानपुर में 2 स्कूटियों में हुए धमाके के बाद लोग इधर-उधर भागने लगे. फिलहाल, 8 घायलों को उर्सला अस्पताल पहुंचाया गया है. माना जा रहा है कि 2 की हालत बेहद गंभीर बनी हुई है.

कानपुर के मिश्री बाजार में हुए धमाका में 8 लोग घायल हो गए हैं. ये धमाका मिश्री बाजार में खड़ी दो स्कूटी में हुई. धमाके बाद बाजार में भगदड़ की स्थिति बन गई. फिलहाल धमाके की वजह अब तक पता नहीं चल पाई है. पुलिस फारेंसिक की टीम के साथ मामले की जांच कर रही है.
मिश्री बाजार में बुधवार शाम 7.30 बजे हुए धमाके की आवाज इतनी जोरदार थी कि 500 मीटर तक सुनाई दी. धमाके की आवाज सुनने के बाद लोग सहमकर इधर-उधर भागने लगे. फिलहाल, घायलों को उर्सला अस्पताल पहुंचाया गया है. माना जा रहा है कि 2 की हालत बेहद गंभीर बनी हुई है.
8 लोगों के घायल होने की खबर
पुलिस कमिश्नर रघुवीर लाल भी उर्सला हॉस्पिटल पहुंचे. उन्होंने बताया कि 8 लोगों को धमाके बाद अस्पताल लााया गया है. इन सही तरीके उपचार किया जा रहा है. दो घायलों को अस्पताल से प्राथमिक उपचार के बाद छूट्टी दे दी गई है. वहीं, 6 गंभीर रूप से घायल लोगों का इलाज जारी है. इनको सभी तरह की मेडिकल सहायता प्रशासन की तरफ से उपलब्ध कराई जाएगी.
बम स्क्वायड और फॉरेंसिक टीम भी पहुंची
कानपुर पुलिस प्रशासन मिश्री बाजार में हुए धमाके की असल वजह को पता लगाने की कोशिश कर रही है. मौके पर बम स्क्वायड और फॉरेंसिक टीम मौजूद है. अंदेशा जताया जा रहा है कि यह ब्लास्ट की घटना हो सकती है. लेकिन अभी तक पुलिस कमिश्नर रघुवीर लाल की तरफ से इसको लेकर कोई बयान नहीं दिया गया है.
ये चर्चाएं भी चल रही हैं
इसके अलावा कई लोग इसके पटाखे का धमाका बता रहे हैं. उनके मुताबिक किसी ने दोनों स्कूटी में पटाखा रखा था और वह गर्म होकर ब्लास्ट हो गया. फिलहाल, धमाके की असल वजह क्या है इस बारे में पुलिस प्रशासन ही जांच के बाद जानकारी दे सकता है.