अखिलेश यादव की गाड़ियों का चालान अमाउंट सुनकर आपके उड़ जाएंगे होश!

ट्रैफिक पुलिस गाड़ी ओवर स्पीड या कोई कागजी गड़बड़ी होने पर चालान काट देती है. बीते दिन समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव की गाड़ियों पर भी भारी चालान काटा गया. अखिलेश यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह जानकारी दी, उनका चालान सुनकर आपके भी होश उड़ जाएंगे.

समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव (फाइल फोटो)

समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने शुक्रवार को लखनऊ स्थित पार्टी मुख्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान वहां उपस्थित एक शख्स ने पुलिस द्वारा भारी-भरकम चालान काटने का मामला उठाया. इसपर अखिलेश यादव ने पूछा कितने का चालान कटा है, उसने कहा- 20 हजार का, तो उन्होंने कहा कि आपका तो कम चालान है.

सपा दफ्तर में उस शख्स ने कहा कि लखनऊ में कल पुलिस ने उनकी गाड़ी का चालान काटा और सीज किया. उसके बाद जब गाड़ी छूटी तो 50 किलोमीटर दूर जाकर गाड़ी का इंजन सीज हो गया. अखिलेश यादव ने कहा कि वह सरकार से सरारती लोग होंगे. आपका तो चालान कम कटा है, हमें तो कल 8 लाख रूपये का चालान मिला है.

चालान काटने वाला पक्का बीजेपी का होगा

अखिलेश यादव ने कहा, ‘कल मुझे अपनी गाड़ी का चालान मिला. कागज आई थी कि आपको 8 लाख रुपये का चालान देना है, मैंने सोचा सरकार ने चालान किया है. उनके पास कैमरा होगा उसमे गाड़ी आई होगी तो चालान आया है. मैंने कहां दे दो.’ अखिलेश यादव ने कहा कि कैमरा या सिस्टम चलाने वाला पक्का बीजेपी का नेता होगा.

उन्होंने कहा, ‘मैं वह ट्रेस करूंगा की वह बीजेपी का है कि किसका है, जो जानबूझकर मेरा चालान काट रहा है. पूरे काफिले का चालान कट रहा है मैं इसको ट्रेस करूंगा. चलो मैं तो चालान दे दूंगा, पार्टी का है लेकिन ये तो बेचारा गरीब आदमी है. पूरी पुलिस पैसा वसूल रही होगी. मुख्यमंत्री के सजातीय होंगे जिन्होंने इनका चालान काटा है.’

टोंटी कांड IAS अवनीश अवस्थी का करवाया हुआ

अखिलेश यादव ने इस दौरान बीजेपी पर भी हमला बोला. उन्होंने कहा कि बीजेपी इस्तेमाली पार्टी है, पहले इस्तेमाल करेगी फिर बर्बाद करेगी. बीजेपी बीजेपी की सगी नहीं है. उन्होंने बीजेपी विधायक केतकी सिंह के टोंटी चोर वाले आरोप पर भी बात की. उन्होंने कहा कि ये टोंटी कांड IAS अवनीश अवस्थी का करवाया हुआ है और हम इसे कभी नहीं भूलेंगे.