फिरोजाबाद: आगरा के ट्रांसपोर्ट कारोबारी की पीट-पीटकर हत्या, पार्टनरशिप विवाद बना जानलेवा

फिरोजाबाद में पार्टनरशिप विवाद जानलेवा साबित हुआ. आगरा के ट्रांसपोर्ट कारोबारी की बेरहमी से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. पैसों के लेन-देन को लेकर पार्टनर ने ही मौत के घाट उतार दिया. पहले कारोबारी को अगवा किया गया, फिर हत्या कर शव सड़क किनारे फेंक दिया था.

सांकेतिक तस्वीर Image Credit:

उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले से एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है. थाना उत्तर क्षेत्र के ककरऊ कोठी इलाके में आगरा के ट्रांसपोर्ट कारोबारी की बेरहमी से हत्या कर दी गई. पैसे के लेनदेन में पार्टनर ने ही कारोबारी को अगवा कर हत्या कर दी, फिर शव को सड़क किनारे फेंक दिया था. यह घटना रविवार सुबह की है, इलाके में हड़कंप मच गया है.

मृतक बालमुकुंद दूबे आगरा के ट्रांस यमुना कॉलोनी महावीर नगर के रहने वाले थे. वह आगरा से कैंटर में परचून का माल लेकर फ़िरोज़ाबाद पहुंचा थे. जब वह ककरऊ कोठी स्थित ऑल इंडिया ट्रांसपोर्ट पर माल उतरवा रहे थे. तभी बाइक सवार चार लोग पहुंचे और विरोध किया. इसके बाद बालमुकुंद और चालक को कैंटर समेत अगवा कर लिया गया.

शाहपुर में सड़क किनारे शव पड़ा मिला था

पुलिस और मृतक के साथियों के अनुसार, बालमुकुंद का माल उतारने के दौरान अपने पार्टनर गजेंद्र से रुपयों के लेन-देन को लेकर विवाद हो गया था. आरोप है कि विवाद के बाद गजेंद्र अपने साथियों के साथ बालमुकुंद को जबरन उठाकर ले गया और उसके साथ बुरी तरह मारपीट की. फिर नारखी थाना क्षेत्र के शाहपुर में सड़क किनारे शव को फेंक दिया.

गंभीर रूप से घायल बालमुकुंद को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस ने एक आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है और मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है.

मृतक की पत्नी ने इन चार लोगों पर लगाया आरोप

मृतक की पत्नी रूपम दुबे का आरोप है कि पति के व्यापारिक साझेदार गजेंद्र सिंह ने अपने बेटे नितिन, अंकुर और भाई पिंटू के साथ हत्या को अंजाम दिया. इन सभी ने जैन मंदिर के पास स्थित जय मां भवानी ट्रांसपोर्ट कंपनी में उनकी हत्या की. जय मां भवानी ट्रांसपोर्ट में उनके पति बालमुकुंद और गजेंद्र सिंह की साझेदार थे. पुलिस अब अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी है.