गंगा एक्सप्रेस-वे पर कब फर्राटा भरेंगे वाहन? 99% काम पूरा, जानिए 1% क्या बचा
गंगा एक्सप्रेस-वे का 99% कार्य पूरा हो चुका है, जिससे मेरठ से प्रयागराज तक की यात्रा जल्द आसान होगी. बदायूं से गुजरने वाला 95 किमी का अहम हिस्सा भी तैयार है. उम्मीद है कि जनवरी 2026 में ट्रायल शुरू हो जाएगा, जिसके बाद वाहन फर्राटा भर सकेंगे.
यूपी सरकार का ड्रीम प्रोजेक्ट गंगा एक्सप्रेस-वे का कार्य अब लगभग पूर्ण हो चुका है. मेरठ से प्रयागराज तक 595 किलोमीटर के एक्सप्रेस-वे पर जल्द वाहन फर्राटा भर सकेंगे.
1 / 6
गंगा एक्सप्रेस का सबसे बड़ा हिस्सा करीब 95 किमी का बदायूं से होकर गुजरता है. जिले का यह हिस्सा इस पूरे कार्य के प्रथम सेक्टर में आता है, जो पुरी तरह से तैयार है. जबकि उन्य लगभग सभी कार्य पूरे कराए जा चुके हैं.
2 / 6
इन दिनों फिनशिंग का कार्य और टोल प्लाजा के आसपास के काम कुछ शेष बचे हैं, उन पर काम तेजी से जारी है. उम्मीद है कि जनवरी 2026 में ट्रायल शुरू हो जाएगा, जिसके बाद उद्घाटन की तारीख तय हो सकती है.
3 / 6
डीएम अवनीश कुमार राय ने कार्यदायी संस्था को 31 दिसंबर तक कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं. बदायूं जिले में तीन इंटरचेंज भी बनाए गए हैं. यह वजीरगंज के वनकोटा के पास, बिनावर के घटपुरी और दातागंज के पापड़ गांव के पास है.
4 / 6
इन तीनों ही इंटरचेंज यानि उतरने और चढ़ने के स्थान पर टोल भी बनाए गए हैं. करीब पिछले साढ़े तीन साल से गंगा एक्सप्रेस-वे का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है जो अब लगभग 99 प्रतिशत से अधिक पूरा हो चुका है.
5 / 6
इसके अलावा टोल टैक्स काटने के लिए बनाए जा रहे प्वाइंट पर भी काम लगभग अंतिम चरण में है. एसएसपी बृजेश कुमार सिंह ने बताया कि अथॉरिटी द्वारा सुरक्षा के लिए चौकियों का निर्माण भी कराया जा रहा है.