औरैया का टप्पेबाज गैंग, ATM में लोगों को बनाता था निशाना; मुठभेड़ में तीन गिरफ्तार

औरैया पुलिस ने ATM टप्पेबाज गिरोह का पर्दाफाश किया है. यह गिरोह एटीएम में कार्ड बदलकर धोखाधड़ी करता था. पुलिस ने मुठभेड़ में गिरोह के तीन सक्रिय सदस्यों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अभियुक्तों में से एक पर विभिन्न जनपदों में 25 मुकदमे दर्ज हैं. इनके पास से 42 एटीएम कार्ड और हथियार बरामद हुए हैं.

औरैया ATM टप्पेबाज गैंग का पर्दाफाश Image Credit:

उत्तर प्रदेश के औरैया में बिधूना कोतवाली पुलिस, एसओजी और सर्वलाइंस की संयुक्त टीम को बड़ी सफलता मिली है. जिले में सक्रिय एक एटीएम टप्पेबाजी गैंग का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. इन आरोपियों पर कई जिलों में मुकदमे दर्ज हैं. यह गैंग एटीएम में पैसे निकालने आने वाले लोगों को निशाना बनाता था.

पुलिस अधीक्षक अभिषेक भारती घटना का खुलासा किया है. उन्होंने बताया कि पुलिस महानिदेशक एवं अपर पुलिस महानिदेशक, कानपुर रेंज के निर्देशन में जिले में अपराधियों के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में एक सक्रिय टप्पेबाजी गैंग का भंडाफोड़ हुआ है. देर रात मुठभेड़ के बाद तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है.

सीनियर सिटीजन और भोले-भाले लोग थे शिकार

पुलिस अधीक्षक अभिषेक भारती ने बताया कि यह गैंग एटीएम में पैसे निकालने आने वाले लोगों को निशाना बनाता था. आरोपी छलपूर्वक एटीएम कार्ड बदल देते थे और पहले से देखा हुआ पिन कोड इस्तेमाल कर पीड़ित के खाते से रकम निकाल लेते थे. ये लोग सीनियर सिटीजन और भोले-भाले लोगों को मदद करने के बहाने से शिकार बना रहे थे.

उन्होंने कहा कि इसी तरह की एक घटना बिधूना थाना क्षेत्र में हुई थी, जहां एक महिला के एटीएम से धोखे से एक लाख रुपये निकाले गए थे. घटना की सूचना पर पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए मुकदमा दर्ज किया और जांच शुरू की. एसओजी, सर्विलांस टीम और बिधूना पुलिस ने मिलकर शनिवार देर रात मुठभेड़ के बाद तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया.

इस कार्रवाई से जिले में टप्पेबाजों के हौसले पस्त हुए

पुलिस के मुताबिक, गिरफ्तार किए गए एटीएम टप्पेबाजी गैंग के सदस्यों में विकास पुत्र जयप्रकाश निवासी जनपद आगरा, आकाश पुत्र जयपाल निवासी मैनपुरी और प्रेम पुत्र जयपाल निवासी फिरोजाबाद शामिल हैं. गैंग के मास्टरमाइंड प्रेम पर विभिन्न जनपदों में कुल 25 मुकदमे दर्ज हैं, जबकि आकाश पर अगल-अगल थानों में कुल चार मुकदमे पंजीकृत हैं.

गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से 62,300 रुपये नकद, 42 एटीएम कार्ड, तीन एंड्रॉयड मोबाइल फोन, एक 315 बोर का तमंचा, एक जिंदा कारतूस और दो खोखा कारतूस बरामद किए गए हैं. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि यह कार्रवाई अपराधियों के खिलाफ चल रहे अभियान की एक बड़ी सफलता है. इससे जिले में टप्पेबाजों के हौसले पस्त हुए हैं.