बेल्ट से पीटा, चप्पल पर थूककर चटाया; मामूली विवाद में दबंगों ने युवक को दी ऐसी शर्मनाक सजा

उत्तर प्रदेश के देवरिया में मामूली विवाद को लेकर दबंगों ने एक युवक को बेल्ट से बेरहमी से पीटा और चप्पल पर थूककर चटवाया. इस शर्मनाक घटना का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई. पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर एक आरोपी को हिरासत में लिया है, जबकि अन्य आरोपियों की तलाश जारी है.

एक्शन में देवरिया पुलिस Image Credit:

उत्तर प्रदेश के देवरिया में मानवता को शर्मसार करने वाली घटना हुई है. यहां दबंगों ने एक युवक की सरेराह पिटाई की. यही नहीं, आरोपियों ने चप्पल पर थूक कर उसे चटाया भी. घटना की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद हरकत में आई पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए एक आरोपी को हिरासत में लिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. मामला देवरिया सदर कोतवाली थाना क्षेत्र के गोबराई गांव में 21 नवंबर का है.

पुलिस के मुताबिक इस गांव में रहने वाले दो युवकों के बीच 20 नवंबर को मामूली विवाद हो गया था. इस विवाद की रंजिश में एक युवक ने अपने साथियों के साथ मिलकर अगले दिन दूसरे युवक को बीच रास्ते में घेर लिया और लात-घूंसे व बेल्ट से पिटाई की. इतने से भी मन नहीं भरा तो आरोपी ने अपनी चप्पल पर थूका और उसे चाटने के लिए पीड़ित को विवश किया. इस दौरान पीड़ित ने इनकार किया तो आरोपियों ने दोबारा से उसकी पिटाई की.

खुद ही बनाया घटना का वीडियो

बताया जा रहा है कि आरोपियों ने खुद ही इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो भी बनाया और पीड़ित को बदनाम करने के लिए उसे सोशल मीडिया में डाल दिया. देखते ही देखते यह वीडियो काफी वायरल हो गया. कई लोगों ने इस वीडियो को देवरिया पुलिस को टैग करते हुए ट्वीट कर दिया. इसके बाद हरकत में आई पुलिस ने पीड़ित की पहचान कर उससे तहरीर लेते हुए अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी की पहचान कर उसे हिरासत में लिया है. वहीं उसके साथियों की तलाश कराई जा रही है.

शर्मसार कर देगा वीडियो

सोशल मीडिया में वायरल हो रहे वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि आरोपी युवक पीड़ित की पिटाई कर रहे हैं. इस दौरान पीड़ित बार बार उनसे छोड़ देने की गुहार कर रहे हैं, लेकिन आरोपी रूकने का नाम नहीं ले रहे. यहां तक कि उसके साथ घिनौनी हरकत करने से भी बाज नहीं आ रहे. इस वायरल वीडियो पर क्षेत्र में सनसनी फैल गई. देवरिया सदर कोतवाल विनोद कुमार सिंह के मुताबिक मामूली विवाद में आरोपियों ने पीड़ित को ऐसी सजा दी है. पुलिस ने एक आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है.