ऑटो में बैठे फौजी को अगवा किया, आपत्तिजनक वीडियो बनाए; लूट के लिए दी रूह कंपाने वाली यातना
प्रयागराज में एक फौजी को ऑटो से अगवा कर बेहोश किया गया. होश आने पर उससे रुपयों की मांग की गई. मना करने पर आरोपियों ने उसके प्राइवेट पार्ट पर करंट लगाया, अश्लील वीडियो बनाया और गन पॉइंट पर ₹11 लाख रुपये ट्रांसफर करा लिए. फौजी के सोने की अंगूठियां और पर्स भी छीन लिए गए. पीड़ित ने आगरा और फिर प्रयागराज पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है.
उत्तर प्रदेश में संगम नगरी प्रयागराज में एक फौजी के दिन दहाड़े अपहरण का मामला सामने आया है. आगरा के पावन धाम कॉलोनी शमसाबाद निवासी यह फौजी आर्मी बेस वर्कशॉप में तैनात है और ट्रिब्यूनल कोर्ट में एक मामले की सुनवाई के लिए प्रयागराज आया था. सुनवाई के बाद वह कोर्ट के बाहर से प्रयागराज जंक्शन जाने के लिए ऑटो में बैठा, जहां से उसे बेहोश कर अगवा किया था. पीड़ित ने इस संबंध में आगरा पुलिस कमिश्नरेट में शिकायत दी है. इस शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
पीड़ित फौजी ने बताया कि कोर्ट में मामले की सुनवाई के बाद वह 26 नवंबर की दोपहर करीब 2:45 बजे रेलवे स्टेशन के लिए ऑटो में बैठा था. उस समय ऑटो में पहले से एक युवक बैठा हुआ था, वहीं उसके ऑटो में बैठते ही दूसरा युवक भी आ गया. इसके बाद ऑटो चालक ने गाड़ी आगे बढ़ा दी, लेकिन इतने में ही पहले से बैठे युवक ने उसके कुछ सूंघा दिया. जिससे वह बेहोश हो गया. रात में करीब 11 बजे उसे होश आया तो वह खुद को एक फ्लैट के अंदर रस्सियों से बंधा पाया.
प्राइवेट पार्ट में लगाया करंट
पीड़ित के मुताबिक उस समय वहां मौजूद एक आरोपी किसी से फोन पर बात कर रहा था और इस दौरान सामने वाले को बता रहा था कि वह लखनऊ में है. पीड़ित के मुताबिक होश में आने की जानकारी के बाद आरोपियों ने मारपीट करते हुए उससे रुपयों की मांग की. मना करने पर उसके प्राइवेट पार्ट में करंट लगाया और एक महिला को बुलाकर अश्लील वीडियो बनवाई. फिर उसे गन पॉइंट पर लेकर खाते से 11 लाख रुपये ट्रांसफर करा लिए. आरोपी बेहोशी की हालत में पहले ही उससे सोने की तीन अंगूठियां, पर्स जिसमें आधार कार्ड, डेबिट और क्रेडिट कार्ड रखे हुए थे, सब छीन लिए थे.
आगरा पहुंच कर दी पुलिस में शिकायत
पीड़ित ने पुलिस को दिए शिकायत में बताया कि आरोपियों ने अगले दिन उसे एक सूनसान स्थान पर फेंक दिया, जहां से वह बड़ी मुश्किल से उठकर 28 नवंबर को अपने घर आगरा पहुंचा और एकता थाना पुलिस में शिकायत दी. इस शिकायत पर आगरा पुलिस ने घटना की जगह प्रयागराज बताते हुए कार्रवाई से मना किया तो पीड़ित ने प्रयागराज आकर पुलिस में शिकायत दी है. प्रयागराज पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामले की जांच शुरू की है.