जहां हुई मुन्ना बजरंगी की हत्या, उसी जेल में गैंगस्टर ने बनाया रील; सोशल मीडिया में वायरल होते मचा हड़कंप

बागपत जेल में बंद एक गैंगस्टर का सोशल मीडिया पर वायरल हुआ रील वीडियो जेल प्रशासन के लिए मुसीबत बन गया है. वीडियो में गैंगस्टर जेल के अंदर रील बनाता हुआ दिख रहा है. इससे जेल की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठ रहे हैं. एक व्यक्ति ने इस मामले की जांच की मांग करते हुए दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की अपील की है.

बागपत जेल

उत्तर प्रदेश में प्रयागराज के नैनी जेल में बंद अतीक के बेटे अली के पास से नगदी बरामद होने का मामला अभी ठंडा भी नहीं हुआ कि अब बागपत जेल में एक गैंगस्टर द्वारा रील बनाने का मामला सामने आ गया है. यह रील सोशल मीडिया में वायरल होते ही जेल में हड़कंप मच गया है. वीडियो में साफ दिख रहा है कि गैंगस्टर सोनू गांगनौली जेल के अंदर बैठकर रील बना रहा है. ऐसे में बड़ा सवाल यह है कि जेल के अंदर मोबाइल कैसे पहुंचा. इसी के साथ जेल में बंदियों की सुरक्षा पर भी प्रश्नचिन्ह लग गया है.

सोशल मीडिया में यह वीडियो सामने आने के बाद एक व्यक्ति जेल प्रशासन और संबंधित अधिकारियों को शिकायत दी है. इस शिकायत में उसने पूरे मामले की जांच कराने और जेल के अंदर मोबाइल ले जाने व इस्तेमाल करने के आरोप में गैंगस्टर के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है. बता दें कि दोघट थाना क्षेत्र के गांगनौली गांव के रहने वाले इस गैंगस्टर सोनू गांगनौली के खिलाफ आधा दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं. करीब एक माह पहले ही बड़ौत में हुई फायरिंग की घटना के बाद बागपत पुलिस ने उसे अरेस्ट किया था और तब से वह जिला जेल में बंद है.

इसी जेल में हुई मुन्ना बजरंगी की हत्या

आरोप है कि जेल में आने के बाद भी उसकी रंगदारी में कमी नहीं आई है. पहले भी कई बार उसके हाथ में अक्सर मोबाइल फोन देखा गया है. वहीं अब जेल के अंदर से रील सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद बागपत जेल में हड़कंप मच गया है. बता दें कि इसी बागपत जेल में जुलाई 2018 में कुख्यात माफिया डॉन मुन्ना बजरंगी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. उस समय यह जेल देशभर में चर्चा का विषय बन गई थी. उस समय जेल में सुरक्षा इंतजामों को लेकर तमाम दावे किए गए, लेकिन एक बार फिर जेल के अंदर से वायरल रील ने सभी इंतजामों की पोल खोल कर रख दिया है.

अतीक के बेटे के पास मिली थी नगदी

प्रयागराज के नैनी जेल में बंद कुख्यात माफिया अतीक अहमद के बेटे अली के पास नगदी मिली थी. इस घटना के बाद हरकत में आए जेल प्रशासन ने कई अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ कड़े एक्शन लिए हैं. वहीं अली से मुलाकात के नियमों में बदलाव किया गया है. यही नहीं, नैनी जेल में बंद अतीक अहमद के सभी गुर्गों को दूसरे जेलों में शिफ्ट किया गया है.