GF को गिफ्ट में किया था मोबाइल फोन, भाइयों ने पीट-पीटकर ले ली BF की जान; दिल दहला देगी ऑनर किलिंग
बदायूं में प्रेम प्रसंग के चलते कमल किशोर लोधी नामक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. वह अपनी प्रेमिका को मोबाइल देने गया था, तभी लड़की के परिजनों ने उन्हें देख लिया और लाठी-डंडों से बेरहमी से पीटा, जिससे उनकी मौत हो गई. पुलिस ने आधा दर्जन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है, यह घटना ऑनर किलिंग का संदेह उत्पन्न करती है.
उत्तर प्रदेश के बदायूं में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां कुछ लोगों ने एक युवक की लाठी डंडों से पीट-पीटकर हत्या कर दी. इस घटना की वजह प्रेम प्रसंग बताया जा रहा है. फिलहाल सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने युवक का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस ने इस मामले में आधा दर्जन लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. मामला हजरतपुर थाना क्षेत्र के घसनगला गांव का है.
पुलिस के मुताबिक सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र के रहीमुद्दीन नगर निवासी युवक कमल किशोर लोधी शनिवार को अपनी बुआ के घर आया था. बताया जा रहा है कि कमल के उसकी फुफेरी भतीजी के साथ प्रेम संबंध था. लड़की ने उसे एक फोन मांगा था. ऐसे में कमल ने बाजार से एक फोनकर खरीद कर उसे ही रहा था कि लड़की के घर वालों ने उसे देख लिया. इसके बाद लड़की के भाई समेत परिवार के अन्य लोगों ने मौके पर ही लाठी-डंडों से उसकी पिटाई कर दी.
अस्पताल में हुई युवक की मौत
इस घटना में कमल अधमरा होकर जमीन पर गिर पड़ा. मौके पर मौजूद लोगों ने ही उसे अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. सूचना मिलने पर अस्पताल पहुंचे कमल के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. कमल की मां ने बताया कि शुक्रवार को उसका बेटा अपनी बुआ के घर गया था. जहां उसके ननदोई, उनके बेटे और परिवार के अन्य लोगों ने उसकी बुरी तरह से पिटाई की. इस घटना में उसके बेटे की मौत हो गई है. पीड़ित मां ने इस संबंध में पुलिस में शिकायत दी है.
दो साल से चल रहा था प्रेम प्रसंग
पुलिस की जांच में पता चला है कि कमल का अपनी बुआ की पोती के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था. करीब दो साल से दोनों एक दूसरे के संपर्क में थे और गाहे बगाहे मिलते रहते थे. पड़ोसियों ने बताया कि इसी लड़की की वजह कमल अक्सर अपनी बुआ के घर आ जाता था. इसी क्रम में शुक्रवार की देर शाम वह यहां पहुंचा और शनिवार को उसने एक मोबाइल फोन लड़की को देने की कोशिश की. इससे नाराज होकर उसके रिश्तेदारों ने पीट-पीटकर हत्या कर दी है. एसएचओ देवेंद्र सिंह के मुताबिक मामले की जांच कराई जा रही है.