पिता जेल गया तो मौलाना ने बेटे का करा दिया धर्म परिवर्तन, 10 साल बाद बाहर आया तो खुला राज
कुशीनगर से जबरन एक हिंदू बच्चा का धर्मांतरण का मामला सामने आया है. पिता के जेल जाने के बाद मौलाना ने उसके बेटे का धर्म परिवर्तन करा दिया. जब पिता 10 साल बाद जेल से बाहर आया, ये देखकर दंग रह गया. उसने जब मौलाना से बेटे को लेने पहुंचा तो उसके साथ मारपीट भी की गई.

कुशीनगर के खड्डा थाना क्षेत्र से अवैध धर्म परिवर्तन का एक हैरान कर देने वाला मामला सामना आया है. मौलाना ने गरीबी का फायदा उठा कर एक 15 साल के लड़के का जबरन धर्मांतरण करा दिया. 10 साल बाद सजा काटकर जेल से वापस लौटा पिता तो इसका खुलासा हुआ. पुलिस ने आरोपी मौलाना को गिरफ्तार कर लिया है. और बच्चे को परिजनों को सौंप दिया है.
यह मामला खड्डा थाना क्षेत्र के मनसा छपरा गांव का है. पीड़ित लड़के का नाम विपिन, उसके पिता महेंद्र कुशवाहा को एक अपराध में 10 साल पहले जेल हुई थी. अब जब वह जेल से बाहर आया तो इस राज से पर्दा उठा. उसने घर पहुंच कर बेटे के बारे पूछा तो पता चला कि वह कोहरगड्डी स्थित एक मदरसे में रह रहा है. जब पिता मदरसा पहुंचा तो देखा उसका बेटा मौलाना के कब्जे में है.
बेटे को लेने पहुंचा तो मौलाना मारपीट पर उतारू
बेटे की जानकारी मिलने पर पीड़ित पिता महेंद्र कुशवाहा अपनी पत्नी के साथ कोहरगड्डी के मदरसे में पहुंच गया. उसने देखा की मदरसे के मौलाना मुजीबुर्रहमान बच्चे को अपने कब्जे में रखा हुआ है. पिता महेंद्र ने जब अपने बच्चे को वापस मांगा तो मदरसे का मौलाना पहले तो बच्चे को वापस करने से मना किया. फिर पीड़ित परिवार के साथ मारपीट पर उतारू हो गया.
इसके बाद महेंद्र कुशवाहा ने पुलिस को इसकी सूचना दी. पुलिस भी तुरंत मौके से पहुंची और आरोपी मदरसे के मौलाना मुजीबुर्रहमान के चंगुल से बच्चे को छुड़ाया. पुलिस ने बच्चे को परिजनों को सौंप दिया और मदरसे के आरोपी मौलाना को गिरफ्तार कर लिया. पीड़ित पिता का आरोप है कि मौलाना ने गरीबी का फायदा उठाकर धर्म परिवर्तन का खेल खेला है.
विपिन का नाम बदलकर ‘नूर आलम’ रख दिया
मौलाना ने महेंद्र कुशवाहा के परिवार की गरीबी का फायदा उठाया. भोजन, कपड़ा और रुपए का लालच दिया और विपिन कुशवाहा का धर्म परिवर्तन करा दिया. गांव के ही प्राथमिक विद्यालय में कभी पढ़ने वाले विपिन कुशवाहा का नाम बदलकर मौलाना ने नूर आलम रख दिया था. जेल से आने के बाद पिता ने अपने पत्नी और बेटे के पोशाक और रहन-सहन को देखकर हक्का-बक्का रह गया था.
महेंद्र का कहना है कि वो अब मेहनत से अपने परिवार के लिए कमाएगा और पूरे परिवार को ठीक से रखेगा. फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले में जांच कर रही है. साथ ही यह जानने की कोशिश कर रही है कि आखिर इस मदरसे के मौलाना ने और कितने परिवारों का धर्म परिवर्तन कराया है. इसके साथ इस खेल में और कौन-कौन शामिल है. पुलिस मामले के हर एक पहलुओं पर जांच कर रही है.