मिर्जापुर में डबल मर्डर! प्रॉपर्टी के विवाद में सौतेले बेटे ने मां और भाई को उतारा मौत के घाट

मिर्जापुर में संपत्ति विवाद में सौतेले बेटे ने मां और भाई को मौत के घात उतार दिया. फिलहाल, दोनों को शव अलग-अलग जगह से बरामद कर लिया गया है. वहीं, आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. उससे पूछताछ जारी है.

मिर्जापुर में डबल मर्डर

मिर्जापुर जनपद में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. मड़िहान थाना क्षेत्र के बाजार में सोते समय सोमवार यानी 12 जनवरी की रात मां और बेटे की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई है .इसके बाद आरोपी ने मां का शव नहर में फेंक दिया.

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. इस दौरान बेटे का शव घर से बरामद किया गया. वहीं, मां का शव काफी खोजबीन के बाद नहर से बरामद किया गया है. फिलहाल, पुलिस ने आरोपी सौतेले बेटे को हिरासत में ले लिया है. उससे पूछताछ की जा रही है. अब तक घटना की वजह संपत्ति विवाद माना जा रहा है.

स्वर्गीय प्रेमचंद गुप्त की हुई थी दो शादियां

मड़िहान बाजार के रहने वाले स्वर्गीय प्रेमचंद गुप्त का 32 वर्षीय बेटा आयुष गुप्त और उसकी 62 वर्षीय मां उषा गुप्ता रात में घर के बरामदे में सोए थे. आधी रात सौतेले बेटे राहुल ने दोनों की धारदार हथियार से मारकर हत्या कर दी .इसके बाद मां का शव को लेकर जाकर लगभग दो सौ मीटर दूर नहर में फेंक दिया. नहर के पास खून देख बाजार के लोगों ने पुलिस को सूचना दी. नहर पर पहुंची पुलिस ने घंटों तलाश के बाद शव को बाहर निकाला. वहीं, बेटे आयुष का शव घर से बरामद किया है.

प्रेमचंद की मौत के बाद से शुरू हो गया था संपत्ति विवाद

मड़िहान थाना प्रभारी बालमुकुंद मिश्र के मुताबिक मृतक आयुष के पिता प्रेमचंद की दो शादी हुई थी. पहली पत्नी से एक बेटा राहुल और एक बेटी गुंजा हैं. वहीं, दूसरी पत्नी उषा से दो बेटियां व एक बेटा आयुष था. प्रेमचंद की मौत के बाद से दोनों में संपत्ति को लेकर विवाद चल रहा था.

पुलिस ने क्या बताया?

वही अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन मनीष मिश्रा ने बताया की सौतेले बेटे ने संपत्ति विवाद में मां और भाई की हत्या की है. आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. दोनों शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम को भेज दिया है. फिलहाल, घटना की जांच की जा रही है.

( मिर्जापुर से जेपी पटेल की रिपोर्ट)