मिर्जापुर: बाथरूम में नहा रही थी महिला, होटल के स्टाफ ने बना लिया वीडियो, फिर

मिर्जापुर में विंध्याचल धाम के पास एक होटल के स्टॉफ की घिनौनी हरकत सामने आई है. आरोप है कि उसने बाथरूम में नहा रही एक महिला का चुपके से वीडियो बना लिया. पुलिस ने उसके खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसे हिरासत में ले लिया है. मामले की जांच की जा रही है.

सांकेतिक तस्वीर

मिर्जापुर में विंध्याचल धाम के पास एक होटल के बाथरूम में नहा रही महिला की आपत्तिजनक वीडियो का मामला सामने आया है. आरोप है ये वीडियो होटल के ही एक कर्मचारी ने बनाई है. जब ये बात पता चली तो पीड़िता और ने थाने में जाकर कर शिकायत दर्ज कराई. मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी स्टॉफ के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया है.

पीड़िता ने बताई कहानी

जानकारी के मुताबिक लखनऊ से एक महिला मां विंध्यवासिनी के दर्शन करने आई थी. उसके साथ उसकी टीम भी मौके पर मौजूद थी. ये लोग पूरी टीम के साथ मंदिर के पास स्थित एक होटल में रुके थे. जब सुबह दर्शन करने से पहले महिला कमरे के बाथरुम में नहा रही थी. तभी होटल के एक कर्मचारी ने पीछे की खिड़की से उसका आपत्तिजनक वीडियो बना लिया. जब उसे इसका पता चला तो महिला ने शोर मचाया. इसके बाद वो जैसे- तैसे बाथरूम के बाहर निकली और अपने साथियों को ये बात बताई. इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई.

पुलिस ने लिया एक्शन

जैसे ही मामले की जानकारी हुई, तुरंत पुलिस मौके पर पहुंच गई. पूछताछ में पता चला ये हरकत करने वाला कोई और नही बल्कि इसी होटल में काम करने वाला एक युवक है. इसके बाद पुलिस ने उसके खिलाफ विधिक कार्रवाई करते हुए सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया और उसे हिरासत में ले लिया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

इसके अलावा आरोपी द्वारा बनाए गए वीडियो को भी पुलिस ने डिलीट करवा दिया है. पुलिस के मुताबिक जब ये मामला सामने आया, तो अचानक पैनिक क्रिएट हो गया था. लेकिन तत्परता के चलते आरोपी को पकड़ लिया गया और इसके बाद हालात सामान्य हो गए हैं.