लिंक भेज चोरी किया ID पासवर्ड, ऑनलाइन ट्रेडिंग में मोटे मुनाफे का झांसा देकर 1.64 करोड़ की ठगी
ऑनलाइन ट्रेडिंग के चक्कर में उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में एक व्यक्ति के साथ ₹1.64 करोड़ की धोखाधड़ी हुई है. पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने उत्तराखंड के एक जालसाज को अरेस्ट किया है. आरोपी ने मोटे मुनाफे का लालच देकर पीड़ित का वाट्सऐप पर लिंक भेजा था और फिर पीड़ित का आईडी-पासवर्ड चोरी कर बैंक खाता खाली कर दिया था.

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में ठगी का हैरतंगेज मामला सामने आया है. इसमें उत्तराखंड के एक जालसाज ने पीड़िता को ट्रेडिंग के बिजनेस में मोटे मुनाफे का झांसा दिया और उनका आईडी पासवर्ड लेकर खाते से 1.64 करोड़ रुपये की ठगी कर ली. पीड़ित की शिकायत पर मुरादाबाद साइबर थाने की पुलिस ने मोबाइल लोकेशन ट्रैस कर आरोपी को दबोच लिया है. पुलिस ने जरूरी पूछताछ के बाद आरोपी को अदालत में पेश किया, जहां से उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.
पुलिस के मुताबिक पिछले दिनों यहां रहने वाले एक व्यक्ति ने 1 करोड़ 64 लाख 96 हजार 474 रुपये की ठगी की शिकायत दर्ज कराई थी. इस शिकायत में बताया कि आरोपी ने उन्हें ट्रेडिंग के कारोबार में मोटे मुनाफे का लालच दिया था. आरोपी ने उन्हें भरोसे में लेकर उनके बैंक खाते का आईडी पासवर्ड ले लिया और फिर धीरे धीरे उनके खाते में पड़े 1 करोड़ 64 लाख 96 हजार 474 रुपये उड़ा लिए. पीड़ित के मुताबिक उन्हें जानकारी हुई तो आरोपी से संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन उस समय तक आरोपी ने उनका नंबर ब्लाक कर दिया था.
सर्विलांस से पकड़ा गया जालसाज
पुलिस के मुताबिक आरोपी ने की पहचान शाहजहांपुर (उत्तराखंड) निवासी आफिक जावेद पुत्र मोहम्मद शकील के रूप में हुई है. हालांकि उसने खुद को दिल्ली निवासी बताते हुए पीड़ित को दो अलग अलग नंबरों से वाट्सऐप और फोन कॉल किया. शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने इन दोनों नंबरों को सर्विलांस पर लगाया तो इनकी लोकेशन उत्तराखंड में मिली. इसके बाद पुलिस टीम आरोपी का पीछा करते हुए उसके लोकेशन पर पहुंची और धर दबोचा है.
पुलिस ने लोगों को किया जागरूक
पुलिस के मुताबिक आरोपी के पास से वारदात में इस्तेमाल दो मोबाइल फोन के अलावा कई अन्य संदिग्ध दस्तावेज बरामद किए गए हैं. वहीं आरोपी के खाते को सील कर दिया गया है. आरोपी की गिरफ्तारी और वारदात के तरीके का खुलासा होने के बाद साइबर थाना पुलिस ने आम लोगों को आगाह किया है. पुलिस ने लोगों से अपील की है कि किसी भी अनजान व्यक्ति द्वारा भेजे लिंक पर क्लिक ना करें. साथ ही किसी को भी अपने बैंक की आईडी पासवर्ड ना बताएं. इसके बाद भी किसी के साथ साइबर ठगी होती है तो तत्काल पुलिस को सूचित करें.