मुरादाबाद में हनी ट्रैप गैंग का पर्दाफाश, पति-पत्नी आपत्तिजनक वीडियो से करते थे वसूली
मुरादाबाद में हनी ट्रैप गैंग का भंडाफोड़ हुआ है. पुलिस ने मामले में पति-पत्नी को गिरफ्तार किया है. यह गिरोह सीधे-सादे लोगों को फुसलाकर आपत्तिजनक वीडियो बनाता था. फिर ब्लैकमेल कर लाखों रुपये वसूलता था. हाल ही में एक व्यक्ति से 1.60 लाख रुपये ठगे गए थे. पुलिस फरार अन्य सदस्यों की तलाश कर रही है.
मुरादाबाद के सिविल लाइंस थाना पुलिस ने हनी ट्रैप के जरिए लोगों से अवैध वसूली करने वाले दंपत्ति को गिरफ्तार किया है. शुक्रवार को रिर्जव पुलिस लाइन में एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह ने प्रेस वार्ता कर हनी ट्रैप गैंग का पर्दाफाश किया है. गिरफ्तार पति-पत्नी आपत्तिजनक फोटो/वीडियो बनाकर सीधे-साधे लोगों से वसूली करते थे.
पुलिस की यह कार्रवाई शिकायतकर्ता फारिया पत्नी असीम अहमद निवासी संभल की तहरीर पर की है. उन्होंने आरोप लगाया था कि कुछ लोगों ने उनके पति को सुनियोजित तरीके से हनी ट्रैप में फंसाकर 1 लाख 60 हजार रुपये वसूल लिए. साथ ही वीडियो वायरल करने और दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कराने की धमकी दी.
महिला सदस्य सोशल मीडिया पर बनाते थे शिकार
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल के निर्देशन में पुलिस अधीक्षक नगर और क्षेत्राधिकारी सिविल लाइंस के पर्यवेक्षण में एक विशेष टीम गठित की गई. टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण, साक्ष्य संकलन और लगातार दबिश देते हुए मुखबिर की सूचना पर शुक्रवार को मुख्य आरोपी वसीम उर्फ मुन्ना और उसकी पत्नी मुस्कान को दबोचा.
आरोपी दंपत्ति चक्कर की मिलक, मुगलपुरा के रहने वाले हैं. पकड़े गए आरोपियों ने पुलिस को बताया कि उनका एक सक्रिय हनी ट्रैप गैंग है, जिसमें महिला सदस्य सोशल मीडिया और फोन कॉल के माध्यम से सीधे-सादे लोगों को फुसलाकर जाल में फंसाती हैं. इसके बाद उन्हें कमरे या होटल में बुलाकर आपत्तिजनक वीडियो बनाते थे.
असीम अहमद को भी इसी तरह जाल में फंसाया था
वहीं, होटल में बुलाने के बाद गैंग के अन्य सदस्य वहां पहुंच जाते थे. इसके बाद मुकदमे में फंसाने और वीडियो वायरल करने की धमकी देकर भारी रकम वसूलते हैं. आरोपियों ने बताया कि वह अपने अन्य साथियों शाहबाज और उसकी पत्नी सबा उर्फ अलसबा के साथ मिलकर असीम अहमद को भी इसी तरह जाल में फंसाया था.
सबा ने पहले उनसे चैटिंग की और मिलने के बहाने अपने कमरे पर बुलाया. वहीं पहले से मौजूद आरोपी वसीम और उसके साथी ने आपत्तिजनक वीडियो बनाकर 1.60 लाख रुपये की मांग की. पीड़ित ने 50 हजार रुपये फोन-पे पर दिए, जबकि HDFC के एटीएम कार्ड और ICICI खाते से 1.10 लाख रुपये निकाल लिए गए.
वसीम उर्फ मुन्ना के खिलाफ दर्जन भर मुकदमे दर्ज
वसूली पूरी होने के बाद गैंग के सदस्य इसे आपस में बांट लेते थे. पुलिस गिरफ्त में आया वसीम उर्फ मुन्ना बहुत ही शातिर किस्म का अपराधी है. वसीम के खिलाफ दर्जन भर मुकदमे अलग-अलग थानों में दर्ज हैं. वहीं इसके खिलाफ पहले पुलिस द्वारा गैंगस्टर की कार्रवाई भी की जा चुकी है. फरार आरोपी शाहबाज और सबा की तलाश में पुलिस टीमें दबिश दे रही है.
