पत्नी ही थी बेवफा, प्रेमी के लिए पति को मरवा डाला… मुरादाबाद में एक साल पहले हुई हत्या का अब खुला राज

मुरादाबाद में पिंकी नाम की महिला का अपने ही मोहल्ले के युवक सूरज के साथ प्रेम संबंध था. पति बार-बार पिंकी को सूरज से मिलने से रोकता था. इससे दोनों के बीच झगड़े होने लगे. इन सबके बीच पिंकी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने ही पति की मरवा डाला.

मुरादाबाद में एक साल पहले हुई हत्या का अब खुला राज

मझोला थाना क्षेत्र में डेढ़ साल पहले हुई पल्लेदार कौशल की हत्या के मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है. पुलिस ने हत्या की मुख्य साजिशकर्ता कौशल की पत्नी पिंकी, उसके प्रेमी सूरज और सहयोगी अजय उर्फ प्रमोद को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. यह हत्या बेवफाई और अवैध प्रेम संबंध का नतीजा निकली है. जून 2024 में कौशल की रहस्यमय परिस्थितियों में हत्या हुई थी. उस दौरान मामला ठंडे बस्ते में चला गया था, लेकिन क्राइम ब्रांच ने केस को दोबारा खंगाला तो हकीकत सामने आ गई.

पुलिस जांच में सामने आया कि कौशल और उसके पति के रिश्ते में काफी कड़वाहट थी. पिंकी का उसके ही मोहल्ले के युवक सूरज के साथ प्रेम संबंध था. पति बार-बार पिंकी को सूरज से मिलने से रोकता था, जिससे दोनों के बीच झगड़े होने लगे. इसी रंजिश और बेवफाई के कारण पिंकी ने अपने प्रेमी सूरज के साथ मिलकर अपने ही पति की हत्या की साजिश रची. हत्या वाली रात जब उसने अपनी पत्नी पिंकी को फोन कर बताया कि वह घर लौट रहा है, तो पिंकी ने तुरंत यह खबर अपने प्रेमी सूरज को दे दी. सूरज अपने साथी अजय के साथ रास्ते में घात लगाकर बैठा था. जैसे ही कौशल वहां पहुंचा तो दोनों ने मिलकर उसकी हत्या कर दी और मौके से भाग निकले.

पिंकी की गतिविधियों ने दिया साजिश का क्लू

हत्या के बाद पुलिस को शुरुआती जांच में कोई खास सुराग नहीं मिला था, लेकिन मोबाइल रिकॉर्ड्स और पिंकी की संदिग्ध गतिविधियों ने जांच का रुख बदल दिया. पूछताछ में पिंकी ने आखिरकार बेवफाई और हत्या की साजिश की बात स्वीकार कर ली. मुरादाबाद पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है.

आरोपी अजय ने पूछताछ में ये किया खुलासा

आरोपी अजय उर्फ प्रमोद ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि मृतक की हत्या से करीब डेढ़ महीने पहले उसका मृतक से मंडी समिति में पल्लेदारी का काम करते हुये गाड़ी पहले उतारने को लेकर झगड़ा हो गया था. उस झगड़े में मृतक ने अपने भाई को बुलाकर मुझे मारा पीटा और मेरी बेइज्जती. मालिक से कहकर मुझे काम से भी निकलवा दिया. मैं शर्म के मारे काफी दिनों तक मंडी काम करने के लिये नही आया और मन ही मन में मृतक से रंजिश रखने लगा.

बेइज्जती का बदला लेने के लिए प्लान में हुआ शामिल अजय

उसने आगे बताया कि वह अपनी बेइज्जती का बदला लेने के फिराक में था. इस बीच पल्लेदारी का काम करते हुए मेरी मुलाकात सूरज से हुई. कुछ ही दिनों में सूरज से अच्छी दोस्ती हो गई. सूरज ने अपनी बातें मुझसे साझा करता था. सूरज व पिंकी के आपस में प्रेम संबन्ध में थे. पिंकी का पति उसके प्रेम सबंधों में आड़े आता था. हम तीनों ने मीटिंग की और कौशल को रास्ते से हटाने का योजना बना डाली.

मर्डर प्लान को ऐसे दिया अंजाम

अजय उर्फ प्रमोद इस बीच कौशल एक जगह खाना बनाने के लिए गया. इसकी जानकारी पिंकी ने सूरज को फोन पर दी. फिर सूरज ने मुझे बताया. सूरज मौहल्ले वालो को दिखाने के लिये अपने दोस्त बन्टी के साथ उसकी रिस्तेदारी में चला गया. इस बीच पिंकी से कौशल को लेकर खबर मिलती रही. इस बीच कौशल जब घर वापस आने के लिए निकला तो मौका मिलते ही सूत मिल वाले रास्ते पर मन्दिर के पास मैंने तमंचे से गोली गोली मार दी. तमंचे को मछली तिराहे के नाले में फेक दिया था.