खाना महंगा है… यात्री ने बस इतना ही कहा, ट्रेन में वेंडर ने बेल्ट से बुरी तरह पीटा

उत्तर प्रदेश के झांसी में एक ट्रेन में खाने की कीमत पर हुए विवाद में वेंडर ने यात्री को बेल्ट से बुरी तरह पीटा. घटना अंडमान एक्सप्रेस की है, जहां वेंडर ने 110 रुपये की थाली के 130 रुपये मांगे थे. मारपीट का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिससे रेलवे में यात्री सुरक्षा पर गंभीर सवाल उठ रहे हैं.

ट्रेन में यात्री के साथ मारपीट

उत्तर प्रदेश के झांसी से गुजर रही एक ट्रेन में वेंडर द्वारा यात्री के साथ मारपीट का मामला सामने आया है. इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में वेंडर बेल्ट से यात्री की पिटाई कर रहा है. बताया जा रहा है कि यात्री ने वेंडर द्वारा लाए गए खाने को महंगा बोल दिया था. इसी बात पर वेंडर से पहले यात्री की कहासुनी हुई और इसके बाद वेंडर ने यात्री की बुरी तरह से पिटाई कर दी.

जानकारी के मुताबिक मामला अंडमान एक्सप्रेस का है. कोच के अंदर हो रही इस मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. पीड़ित की पहचान बीना के रहने वाले युवक निहाल के रूप में हुई है. निहाल ने ट्रेन में वेज थाली का ऑर्डर किया था. रेलवे के मेन्यू में वेज थाली का रेट 110 रुपए है, लेकिन वेंडर ने इस थाली के लिए यात्री से 130 रुपए मांग रहा था. यात्री ने इसका विरोध किया तो आरोपी वेंडर ने पहले गाली गलौज की और फिर बेल्ट बरसाने लगा.

गुहार करता रहा यात्री

वायरल हो रहे वीडियो में भी साफ नजर आ रहा है कि यात्री निहाल हाथ जोड़कर वेंडर से छोड़ देने की गुहार कर रहा है, लेकिन आरोपी वेंडर का उसे लगातार पीटते जा रहा है. यात्री के परिजन उसे बचाने की कोशिश तो करते हैं, लेकिन आरोपी वेंडर अपनी धुन में उन्हें धक्का दे देता है. यह डराने वाला वीडियो देखकर लोग सोशल मीडिया पर ही सवाल कर रहे हैं कि ट्रेन में यात्रियों की सुरक्षा का जिम्मेदार आखिर कौन है?

जीआरपी ने शिकायत तक नहीं ली

पीड़ित का आरोप है कि इस घटना को लेकर उन्होंने बीना स्टेशन पर जीआरपी को शिकायत दी, लेकिन जीआरपी ने शिकायत लेने से मना कर दिया. बल्कि सलाह दे दी कि ग्वालियर पेशी पर आओ तब FIR दर्ज की जाएगी. वहीं यह मामला मीडिया में उछलने के बाद झांसी मंडल के पीआरओ ने कहा कि मामले की जांच कराई जाएगी.