मुरादाबाद: जंगल में प्लास्टिक में लिपटा मिला युवक का शव, नमक डाल कर पहचान मिटाई; इलाके में हड़कंप

मुरादाबाद के भवानीपुर जंगल में एक अज्ञात युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया. शव प्लास्टिक में लिपटा और नमक से ढका हुआ था. माना जा रहा है कि हत्यारों ने पहचान मिटाने के लिए यह तरीका अपनाया होगा. पुलिस और फोरेंसिक टीम ने साक्ष्य जुटाए हैं. मृतक की पहचान अभी नहीं हो पाई है.

मुरादाबाद जंगल में प्लास्टिक में लिपटा शव

मुरादाबाद के भवानीपुर जंगल में देर रात एक अज्ञात युवक का शव मिलने से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. शव प्लास्टिक की पन्नी में पूरी तरह लिपटा हुआ था और उस पर बड़ी मात्रा में नमक डाला गया था. ग्रामीणों को दुर्गंध आने पर इसका खुलासा हुआ है. शव की हालत बेहद खराब बताई जा रही है. शरीर पर चोट के निशान भी थे.

शव मिलने की सूचना पर पुलिस, सीओ ठाकुरद्वारा और एसपी देहात मौके पर पहुंचे और फोरेंसिक टीम के साथ साक्ष्य जुटाए. फिलहाल मृतक की पहचान नहीं हो सकी है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. पुलिस आसपास के इलाकों में लापता युवकों की जानकारी खंगाल रही है, ताकि मृतक की पहचान की जा सके.

गांव के किसान जब खेत पहुंचे तो आई तेज दुर्गंध

ग्रामीणों का मानना है कि युवक की बेरहमी से हत्या की गई होगी, जिसके बाद हत्यारों ने पहचान मिटाने के लिए शव पर नमक डाल दिया. इससे शव बुरी तरह से गल गया, जिससे चेहरा पहचान में नहीं आ रहा था. घटना की जानकारी उस समय हुई जब गांव के किसान रामपाल अपने खेत पर पहुंचे और वहां से तेज दुर्गंध आने लगी.

किसान रामपाल ने दुर्गंध आने पर नजदीक जाकर देखने पर उन्हें प्लास्टिक में लिपटा कुछ दिखाई दिया. शंका होने पर जब ग्रामीणों ने पन्नी हटाई तो अंदर युवक का शव मिला. शव के ऊपर और आसपास काफी मात्रा में नमक पड़ा था. शव की हालत बेहद खराब थी और शरीर पर कई जगह चोट के निशान भी थे.

मृतक की उम्र लगभग 25 साल बताई जा रही है

पुलिस अधिकारियों का भी अनुमान है कि हत्यारों ने शव को शीघ्र गलाने के लिए नमक डाला होगा. पुलिस को संदेह है कि युवक की हत्या कहीं और की गई और शव को जंगल में फेंका गया. पुलिस ने बताया कि हाल में लापता हुए व्यक्तियों की जानकारी खंगाली जा रही है. फिलहाल पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है.

पुलिस ने आसपास के गांवों के लोगों को बुलाकर शव की पहचान कराने की कोशिश की, परंतु अभी तक सफलता नहीं मिली है. मृतक की उम्र लगभग 25 साल बताई जा रही है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर भी उसकी फोटो और विवरण साझा किए जा रहे हैं ताकि पहचान हो सके. पुलिस के लिए भी यह एक बड़ी पहेली बन गई है.