मुजफ्फरनगर में किसान का दिनदहाड़े अपहरण, 10 लाख फिरौती वसूली; 8 घंटे बाद छोड़ा

मुजफ्फरनगर में अपहरण और फिरौती की सनसनीखेज घटना सामने आई है. जानसठ के तालड़ा गांव से एक समृद्ध किसान को दिनदहाड़े अगवा किया गया. इस दौरान बदमाशों ने 10 लाख रुपये फिरौती वसूली. और 8 घंटे बाद किसान को छोड़ा गया.

पश्चिमी UP में फिरौती कांड

पश्चिम उत्तर प्रदेश में क्राइम कैपिटल की राजधानी के नाम से मशहूर मुजफ्फरनगर जनपद में एक बार फिर से अपहरण का जींद बोतल से बाहर निकाल कर सामने आया है. जहां दिनदहाड़े एक समृद्ध किसान का अपहरण कर बदमाशों ने पुलिस को खुली चुनौती दी. बदमाशों से किसान से 10 लाख रुपये की फिरौती वसूली. और 8 घंटे बाद किसान को आजाद किया.

दिनदहाड़े अपहरण की इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया है. पुलिस को इसकी सूचना मिली तो उनके भी होश उड़ गए. आनन फानन में आलाधिकारियों ने घटना स्थल पर पहुंचकर बारीकी से मामले की जांच पड़ताल की. साथ ही अपहरण कर्ताओं की गिरफ्तारी के प्रयास शुरू कर दिए हैं.

बदमाशों ने तमंचे के बल पर किया अगवा

दरअसल, जानसठ कोतवाली क्षेत्र के गांव तालड़ा निवासी किसान अरुण कुमार गुरुवार सुबह 11:00 के करीब अपने घर से बाइक पर खेत में जाने के लिए निकला था. आरोप है कि इसी दौरान ईख के खेत से निकले दो नकाबपोश बदमाशों ने तमंचे के बल पर उसका अपहरण कर लिया था.

पीड़ित किसान अरुण के मोबाइल से अपहरण कर्ताओं ने उसके बेटे को फोन किया. उससे 10 लाख रुपये फिरौती की की मांग की गई. वहीं, फिरौती की रकम वसूलने के 8 घंटे बाद किसान को आजाद किया गया. किसान अरुण के सही सलामत वापस लौटने के बाद परिजनों ने थाने पहुंचकर तहरीर दी गई.

एसपी ग्रामीण को सौंपी गई मामले की जांच

एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने घटना की जांच एसपी ग्रामीण आदित्य बंसल को सौंपी है. एसपी ग्रामीण आदित्य बंसल ने बताया कि कल शाम ऐसी सूचना ग्राम तालडा थाना जानसठ से प्राप्त हुई थी. ये बहुत ही गंभीर मामला था. जांच के लिए पुलिस टीमें, साथ ही एसओजी सर्वेलेंस की टीम भी गठित कर दी गई है.

उन्होंने कहा कि हर पहलू के प्रति बहुत गंभीरता पूर्वक जांच की जा रही है. वादी द्वारा बताया गया एक ही बदमाश ने उनको ईख के खेत में रोका था. वादी के फोन से ही लगातार इधर उधर कॉल की जा रही थी. हर चीज जो भी हमारे टेक्निकल इनपुट है, सब पर बहुत ही गंभीरता से जांच की जा रही है.