‘फर्जी वोट का मुद्दा ही फर्जी, राहुल गांधी यूपी से सीखकर जाएं’, सांसद करण भूषण सिंह की नसीहत

बीजेपी सांसद करण भूषण सिंह ने 'फर्जी वोट' के मुद्दे को खारिज किया है. साथ ही कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को यूपी से सीखने की सलाह दी. इस दौरान उन्होंने हिंदू राष्ट्र का समर्थन भी किया. बीजेपी सांसद ने कहा कि वे भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने के लिए तैयार हैं.

बीजेपी सांसद करण भूषण बोले- हम हिंदू राष्ट्र को तैयार

कैसरगंज से बीजेपी एमपी करण भूषण सिंह ने शनिवार को तीन दिवसीय सांसद खेल प्रतियोगिता के सेकंड फेज का उद्घाटन किया. इस प्रतियोगिता में तरबगंज और बेलसर ब्लाक के खिलाड़ी शामिल हुए. यह प्रतियोगिताएं 6 अक्टूबर तक चलेंगी. वहीं पत्रकारों से बातचीत में करण भूषण सिंह ने फर्जी वोट, हिंदू राष्ट्र समेत कई मुद्दों पर बात की.

सांसद करण भूषण सिंह ने बिहार में 65 लाख वोट हटाए जाने के मुद्दे पर भी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि “यह फर्जी वोट का मुद्दा ही फर्जी है. चुनाव आयोग ने ही वोट हटाए हैं, भाजपा ने नहीं. प्रधानमंत्री और भाजपा दोनों बेदाग हैं. विपक्ष चुनाव नजदीक देखकर भ्रम फैलाने की कोशिश कर रहा है.’

‘राहुल गांधी के पास अब कोई मुद्दा नहीं है’

इस दौरान बृजभूषण सिंह के बेटे ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पर भी टिप्पणी की. उन्होंने कहा की उनके पास अब कोई मुद्दा नहीं है. बिहार का चुनाव उनके लिए सबसे बड़ा मौका है. किस तरह से अटेंशन पाया जाय इसके बहाने ढूंढ रहे है. उन्होंने नसीहत देते हुए कहा कि ‘राहुल गांधी यूपी आएं और यहां से कुछ सीखकर जाएं.’

उन्होंने कहा कि राहुल गांधी द्वारा विदेश में भारत की बदनामी करना निंदनीय है. इसके पहले भी वह देश की बेइज्जती करा चुके है. इसके खिलाफ कुछ कड़क एक्शन होना जरूरी है और न्यायपालिका को कुछ करना चाहिए. वहीं मायावती की रैली पर भाजपा सांसद ने कहा कि बसपा का एक समय था, अब वो ताकत नहीं बची है.

हम भी हिंदू राष्ट्र के लिए तैयार हैं- करण भूषण

इस दौरान करण भूषण सिंह ने बागेश्वर धाम के पीठाधिश्वर धिरेंद्र कृष्ण शास्त्री के हिंदू राष्ट्र की मांग पर अपना रुख साफ किया. बीजेपी सांसद ने इसपर अपना समर्थन दिया है. उन्होंने कहा कि ‘हम भी हिंदू राष्ट्र के लिए तैयार हैं, इसमें कोई दिक्कत नहीं है.’

“फिट इंडिया” अभियान के खेल का आयोजन

बीजेपी सांसद ने बताया कि खेल का आयोजन पीएम मोदी के “फिट इंडिया” अभियान के दूसरे चरण के तहत किया जा रहा है. अब तक 70 हजार से अधिक खिलाड़ियों ने प्रतियोगिता के लिए पंजीकरण कराया है. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी और सीएम योगी का देश को फिट बनाने का सपना है.