शर्मनाक! झांसी मेडिकल कॉलेज में स्टाफ ने शव के गले से हार चुराया, वार्डबॉय सस्पेंड, महिला स्वीपर बर्खास्त
झांसी मेडिकल कॉलेज के स्टाफ की शर्मनाक करतूत सामने आई है. अस्पताल स्टाफ ने एक मृतका के गले से सोने का हार चुरा लिया. परिजनों के हंगामे और पूछताछ के बाद मामला उजागर हुआ. मेडिकल कॉलेज प्रशासन ने वार्डबॉय को निलंबित और महिला स्वीपर को बर्खास्त कर दिया.

झांसी के महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज में एक शर्मनाक घटना सामने आई है. यहां अस्पताल स्टाफ ने इंसानियत की सारे हदें पार कर दी. परिजन गम में डूबे थे. इस बीच एक महिला स्वीपर और वार्डबॉय ने मृतका के गले से सोने का हार गायब कर दिया. विरोध होने पर हरकत का खुलासा हुआ.
दरअसल, प्रेमनगर थाना क्षेत्र के ग्राम सैंयर निवासी आनंद यादव की पत्नी समीक्षा यादव ने शुक्रवार सुबह फांसी लगा ली थी. परिजन उसे मेडिकल कॉलेज लेकर पहुंचे. जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. शव को पोस्टमार्टम भेजने की तैयारी चल रही थी. इस बीच परिजन शव से दूर हुए, और इन लोगों ने सोने की चैन चुरा ली.
वार्डबॉय को निलंबित और महिला स्वीपर बर्खास्त
अस्पताल की महिला स्वीपर सुधा ने शव के गले से सोने का हार गायब कर दिया. उसने हार को गद्दे के नीचे छिपा दिया. कुछ देर बाद जब परिजन लौटे तो गले से हार गायब था. इसपर परिजनों ने हंगामा शुरू करल दिया. तभी मौके पर ईएमओ डॉ. शमीम कुरैशी और सिस्टर इंचार्ज पहुंच गए. सख्ती से पूछताछ में सच सामने आया.
स्वीपर सुधा ने जुर्म कबूल किया और हार बेड के नीचे छिपा मिला. स्वीपर सुधा ने बताया कि यह करतूत उसने वार्डबॉय अजय धमण्डी के कहने पर की थी. इस पर मेडिकल कॉलेज प्रशासन ने तुरंत कार्रवाई की. वार्डबॉय अजय घमंडी को निलंबित कर दिया गया, जबकि आउटसोर्सिंग कर्मचारी सुधा की सेवा समाप्त कर दी गई.
हार को परिजनों को सौंप दिया गया- CMS
CMS मेडिकल कॉलेज झांसी, सचिन माहौर ने बाताया कि लाश से हार चोरी करना एक शर्मनाक हरकत है. दोनों आरोपियों के खिलाफ मेडिकल कॉलेज प्रशासन ने सख्त एक्शन लिया है. साथ ही चोरी की गई हार को परिजनों को सौंप दिया गया है. हालांकि, यह घटना झांसी में स्वास्थ्य सेवाओं पर गंभीर सवाल खड़े करती है.