वाराणसी में मदरसा शिक्षक की हत्या, पत्नी ने ही गला रेत कर उतारा मौत के घाट

वाराणसी में एक शिक्षक की हत्या ने सनसनी फैला दी. चौंकाने वाली बात यह है कि हत्यारा कोई और नहीं बल्कि उसकी पत्नी निकली. घरेलू प्रताड़ना और मारपीट से तंग आकर उसने खौफनाक कदम उठाया. पुलिस ने आरोपी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है, जिसने अपना जुर्म कबूल कर लिया है.

पत्नी ने पति की गला रेतकर की हत्या

वाराणसी में मदरसा में पढ़ाने वाले शिक्षक की हत्या का मामला सामने आया है. घटना की चर्चा उस वक्त और गर्म हुई जब हत्या करने वाला कोई और नहीं बल्कि मृत शिक्षक की पत्नी निकली. पुलिस ने आरोपी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है. लेकिन इस घटना से पुलिस को भी चौका कर रख दिया.

यह घटना बीते गुरुवार की रात थाना सिगरा क्षेत्र की है. मदरसे में पढ़ाने वाले टीचर का नाम दानिश रजा था. पुलिस के गिरफ्त में आरोपी पत्नी रूबीना ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है. आरोपी पत्नी ने बताया कि पति के प्रताड़ना से परेशान होकर उसने ये खौफनाक कदम उठाया था. वह कई सालों से घरेलू हिंसा झेल रही थी.

मदरसे में ही की गई थी शिक्षक की हत्या

शुक्रवार की सुबह पुलिस को सूचना मिली कि थाना सिगरा क्षेत्र में स्थित एक मदरसे में दानिश रजा नाम के शिक्षक की हत्या हो गई. पुलिस ने मामले की जांच की, फॉरेंसिक रिपोर्ट से पता चला कि हत्या धारदार हथियार से गला रेत और पीटकर हत्या की गई. शिक्षक की हत्या मदरसे में ही की गई थी.

लिहाजा पुलिस को पहले पत्नी पर शंका नहीं हुई. पुलिस को शंका तब हुआ जब यह पता चला कि हत्या की बात पत्नी को रात में ही पता चल गया था. जिसके बाद पुलिस ने रुबीना को हिरासत में लिया और पूछताछ करने लगी. पुलिस ने जब अपना तेवर दिखाया तो उसने हत्या की हकीकत बताई, जिससे पुलिस भी चौक गई.

गला रेता और मसाला पीसने वाले बट्टे से की हत्या

बड़ी बात ये रही कि हत्या के बाद पत्नी अपने बच्चों के साथ पूरी रात अपने पति के शव के पास बैठी रही. आरोपी पत्नी ने बताया कि उसका पति उसे मारता पीटता था. कोई खर्च नहीं देता था और ग़लत काम करने का दबाव बनाता था. उसने यह बात मायके और ससुराल वालों को भी बताई थी, लेकिन किसी ने नहीं सुना.

आरोपी पत्नी ने बताया कि बृहस्पतिवार की रात को भी उसका पति के साथ मारपीट हुआ. उसे मदरसे में बुलाकर पति मारने लगा, जिसके बाद जब वो सोया हुआ था तो उसका गला रेता और मसाला पीसने वाले बट्टे से मारकर हत्या कर दी. पुलिस ने 24 घंटे के अंदर आरोपी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया.